BREAKING

Jaunpur News: जब तक हिंदू बहुमत, तब तक सुरक्षित : डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया

किसानों को फसल का दाम मिले, हर युवाओं को रोजगार मिले

सस्ती शिक्षा मिले, हर बहन बेटी सुरक्षित रहे, यही हिंदू राष्ट्र

अंकित जायसवाल @ नया सवेरा 

जौनपुर। अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. प्रवीण भाई तोगड़िया ने कहा कि जब तक भारत में हिंदूओं का बहुमत, तब तक ही हिंदू सुरक्षित, भारत में हिंदू बहुमत बनाने के लिए जनसंख्या नियंत्रण का कानून बनवाएंगे। राष्ट्रीय छात्र परिषद के द्वारा भारत में सस्ती और गुणवत्तायुक्त शिक्षा के लिए राज्य व केंद्र सरकार अपनी आमदनी का 8 प्रतिशत खर्च शिक्षा में करें ताकि देश के छात्रों को मुफ्त में शिक्षा और गुणवत्तायुक्त शिक्षा मिले। शिक्षा के बाद रोजगार मिले इसके लिए हाईस्कूल से कौशल, स्किल ट्रेनिंग की शिक्षा और स्वरोजगार के लिए अनेक प्रकार की योजना बनाना है। यह बातें उन्होंने टीडी इंटर कॉलेज के मार्कण्डेय हाल में मंगलवार की सायं करीब 5 बजे पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। 

उन्होंने कहा कि मंगलवार और शनिवार की शाम सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ भारत के हर गांव, गलियों में होगा। यह हमारा अभियान है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू परिवारों पर अत्याचार हो रहा है और वह थम नहीं रहा है। इसके लिए हम सबने केंद्र सरकार पर दबाव बनाने का प्रयास किया है। केंद्र सरकार से मांग है कि बांग्लादेश पर दबाव बनाओ, अगर नहीं मानते हैं तो हमारा विराज विमान बांग्लादेश की ओर कूच करने का आदेश दो, जैसे 1971 में हुआ था, वैसे ही करने का समय आ गया है।

उन्होंने कहा कि किसानों को फसल के दाम, अब यही है डॉ. प्रवीण तोगड़िया के राम। हमारा राष्ट्रीय किसान परिषद किसानों को सी2 के आधार पर किसानों को डेढ़ गुना मूल्य मिले, यह संघर्ष कर किसानों को दिलाएंगे। रोगमुक्त हिंदू हो, क्योंकि हर वर्ष एक करोड़ हिंदू परिवार अचानक रोग आने से कर्ज में डूब जाता है, ऐसे में हम एक करोड़ हिंदू परिवार के घर-घर जाकर कैसे रोग से मुक्त रहे ऐसी ट्रेनिंग देंगे। उन्होंने कहा कि हमारी बहन, बेटी जूडो कराटे नहीं जानती है, इसकी ट्रेनिंग भी हम देंगे ताकि कोई हमारी बहन, बेटी का नाम भी ले तो वह खुद उसे पीटकर आएं। उन्होंने कहा कि जब किसानों को फसल का दाम मिलेगा, हर युवाओं को रोजगार मिलेगा, सस्ती शिक्षा मिलेगी, हर बहन बेटी सुरक्षित रहेगी प्रवीण तोगड़िया का यही हिंदू राष्ट्र है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: कांग्रेसियों ने की शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के साथ दुर्व्यवहार की निंदा

उन्होंने कहा कि प्रयागराज में स्नान करने के लिए कोई व्यक्ति, संत आता है तो उनका सम्मान के साथ स्नान की व्यवस्था प्रशासन की जिम्मेदारी है, बाकी कोई चीज नहीं होनी चाहिए। योगी जी के राज्य में स्नान करने वाले सन्यासी और यात्रियों का सम्मान होगा ही ऐसा पूरा विश्वास है। ढाई हजार वर्ष पूर्व जब लोकतंत्र नहीं था, संविधान नहीं था, तब आदि जगदगुरु शंकराचार्य ने ऐसी परंपराएं खड़ी की हैं। परंपरा ही कानून है। हम परंपरा का सम्मान करें इतना ही हमें कहना है।

उन्होंने कहा कि काशी के कोतवाल का नाम कालभैरव है। धर्मसेतु के पालक कालभरैव है। अधर्म के नाम करने वाले भी कालभैरव है, जो धर्म के रास्ते पर चलेंगे तो आशीर्वाद देंगे और जो अधर्म के रास्ते पर चलेंगे तो उसे दंड देंगे और मेरा उन पर पूरा विश्वास है, वह जरूर न्याय देंगे। काशी में न्याय के इससे बड़े कोई भगवान नहीं है। कालभैरव भगवान वहां बैठे तो उन्हें सब पता है। वह उचित करेंगे।

Gahna Kothi Jaunpur | गहना कोठी जौनपुर
विज्ञापन



Umanath Singh Hr. Sec. School | A Sr. Sec. School Affiliated to CBSE, New Delhi | LKG to Class IX & XI | Registration for ADMISSION OPEN 2026-27 | The Choice of Winners | #Creative Education Plan # Activity Oriented Curriculum # Peaceful & Good Environment # Special Curriculum for Sport & Art # Loving & Caring Teachers # Transport Facility Available | Shankarganj, Maharupur, Jaunpur (UP) 222180 | CONTACT US - 9415234208, 7705805821, 9839155647 | #NayaSaveraNetwork
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें