BREAKING

Jaunpur News: कांग्रेसियों ने की शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के साथ दुर्व्यवहार की निंदा

रतन लाल आर्य @ नया सवेरा 

बक्शा, जौनपुर। विकास खण्ड के लेदुका बाजार में मंगलवार को कांग्रेसियों ने प्रयागराज में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के साथ दुर्व्यवहार की घोर निंदा की। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं उत्तर प्रदेश विचार विभाग के महासचिव एवं पीसीसी सदस्य जयशंकर दूबे ने भाजपा सरकार में पहली बार इस तरह की परंपरा टूटी है। शंकराचार्य के अनशन पर बैठे हुए होने के बाद भी किसी जिम्मेदार ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी नही ली। श्री दूबे ने प्रयागराज माघ मेले में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को शाही स्नान से रोके जाने और उनके साथ हुए दुर्व्यवहार की कड़ी निंदा की है। पार्टी ने कहा कि खुद को हिंदुओं का मसीहा बताने वाली भाजपा सरकार हिंदु संतों का अपमान कर रही है। लेकिन सरकार की ओर से अब तक कोई संवेदनशील प्रतिक्रिया नहीं आई है। कांग्रेस नेता ने कहा कि शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद पिछले 40 वर्षों से नियमित रूप से शाही स्नान करते आ रहे हैं और यह पहली बार है जब उन्हें इस अखंड धार्मिक परंपरा से रोका गया है। उन्होंने कहा कि मौनी अमावस्या का शाही स्नान एक अखंड परंपरा है, जिसमें विघ्न डालना असुरों का काम माना जाता है। उनके शिष्यों को बाल पकड़कर घसीटा जा रहा है। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कमला प्रसाद तिवारी, बदलापुर मण्डल अध्यक्ष महात्मा शुक्ला, चन्द्रजीत गुप्ता, सुनील श्रीवास्तव, राकेश सिंह, मुंशीरजा, आलोक मिश्र, महेन्द्र यादव, आनंद कनौजिया, कुलदीप आदि लोग मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: चोर दो घरों से नकदी और आभूषण उठा ले गए 

उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल संघ मंडल वाराणसी प्रांतीय सदस्यमंडल अध्यक्ष डॉ. संतोष तिवारी की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं
 

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें