BREAKING

Jaunpur News: विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के प्रथम बैच का शुभारंभ

प्रशिक्षणार्थियों को दिया गया किट

सुधाकर सिंह महाविद्यालय में हुआ आयोजन

फैज अंसारी  @ नया सवेरा 

गौराबादशाहपुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर के पिलखिनी स्थित सुधाकर सिंह फाउंडेशन महाविद्यालय में सरकार के द्वारा चलाये जा रहे विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत 10 दिवसीय कौशल एवं उद्यमिता विकास प्रशिक्षण का शुभारंभ मंगलवार को हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपना दल एस के राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली और विशिष्ठ अतिथि हिंदू भगवा वाहिनी की प्रदेश अध्यक्ष अंजना सिंह ने कहा कि सरकार की यह योजना बहुत ही महत्वाकांक्षी है। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: जब तक हिंदू बहुमत, तब तक सुरक्षित : डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया

यह योजना हुनरमंद लोगों को आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रही है। इस योजना की कार्यदायी संस्था यूपी इंडस्ट्रियल कंसल्टेंट्स लि. (यूपीकान) के प्रतिनिधि चेतन सिंह ने बताया कि कुल 350 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण देना है। जिसमें पहले बैच में एक सौ प्रशिक्षणार्थी भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन अर्जुन राय ने किया। कालेज की प्राचार्य डा. रूबी राय ने अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अनिल जायसवाल, डा. सदानंद राय, पंकज सिंह अन्य सभी स्टाफ मौजूद रहे।

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानप्रकाश सिंह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


श्री गांधी स्मारक इण्टर कालेज समोधपुर जौनपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें