Jaunpur News: जमीन संबंधी विवाद में पति-पत्नी से मारपीट, वीडियो वायरल
विनय सिंह @ नया सवेरा
चन्दवक, जौनपुर। थाना क्षेत्र के बरहपुर गांव में जमीन संबंधी विवाद को लेकर दंपति के साथ मारपीट की जा रही है। घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बरहपुर निवासी मुकेश कुमार और उनकी पत्नी वंदना के साथ उनके दो पड़ोसियों द्वारा मारपीट करते हुए देखा जा सकता है। पीड़ित मुकेश कुमार का आरोप है कि उनके पड़ोसियों ने उनकी जमीन पर जबरन कब्जा कर रखा है। उन्होंने इसका विरोध किया तो 6 जनवरी को उनके और उनकी पत्नी के साथ मारपीट की गई।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: एक ही भूखंड पर दो बार मुआवजा लेने का आरोप, जांच के आदेश
पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि खुलेआम दंपती के साथ मारपीट की जा रही है। पीड़ित का आरोप है कि घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई, लेकिन कई दिनों बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। न्याय की आस में वह थाने से लेकर उच्च अधिकारियों के कार्यालय तक चक्कर काटने को मजबूर हैं। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी अभी प्राप्त हुई है। वायरल वीडियो और तहरीर के आधार पर जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

