Jaunpur News: एक सप्ताह के अंदर सुनिश्चित करे प्रार्थनापत्रों का निस्तारण : एडीएम
एडीएम ने सुनी सम्पूर्ण समाधान दिवस की बैठक में फरियाद
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व परमानंद झा ने कहा कि अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्पूर्ण समाधान दिवस के पड़े प्रार्थनापत्रों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना एक सप्ताह के अंदर सुनिश्चित करना होगा। किसी तरह की लापरवाही व उदासीनता क्षम्य नहीं होगी। तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मातहतों को वह दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी मामले में सुलह समझौता हो रहा है तो अधिकारी व कर्मचारी अपने उपस्थिति में उभय पक्षों के हस्ताक्षर अवश्य करायें, ताकि किसी को शिकायत का मौका न मिले। उन्होंने पूर्व के सम्पन्न सम्पूर्ण समाधान दिवस की बैठक में पड़े प्रार्थनापत्रों के निस्तारण से संबंधित फरियादियों से फोन पर वार्ता कर सचाई की जानकारी हासिलकर संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर पड़े 149 प्रार्थनापत्रों में से 15 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष 134 फरियादियों को शीघ्र निस्तारण कराने का आश्वासन दिया गया। बैठक में उपजिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार, सीओ अजीत कुमार रजक, तहसीलदार अजीत कुमार व नायब तहसीलदार प्रमोद कुमार यादव उपस्थित रहे।
Tags:
जौनपुर न्यूज़
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news

