BREAKING

Jaunpur News: संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, 51 में से 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में तहसील सदर के कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान शोभा देवी निवासी परगना हवेली सदर द्वारा विपक्षी द्वारा राजस्व निरीक्षक को पैमाइश न कराने के संबंध में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर, राजस्व निरीक्षक और लेखपाल को 10 जनवरी 2026 तक जांच करते हुए पैमाइश के क्रियान्वयन तथा अवगत कराने के निर्देश दिये। 

मेवालाल यादव निवासी मल्हनी द्वारा चकमार्ग के सीमांकन के संदर्भ में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को चकमार्ग की पैमाइश नियमानुसार कराते हुए भूमि को कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए गए।इस दौरान अपनी दादी के साथ आए दो बच्चों उन्नति और कुशल द्वारा प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया कि उनके पिता की मृत्यु हो चुकी है तथा मां ने बच्चों को छोड़ दिया है, बच्चे अपनी दादी के साथ रहते है। घर की आर्थिक स्थिति भी खराब है जिसपर जिलाधिकारी ने इस संवेदनशील प्रकरण पर तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) से बच्चों को आच्छादित करें जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो। उन्होंने बच्चों को टॉफी और कम्बल भी वितरित किया। 

जिलाधिकारी के समक्ष दिव्यांग मंत कुमार निवासी शाहगंज ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि उन्हें दिव्यांगता के कारण ट्राई साइकिल की अति आवश्यकता है, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को तत्काल ट्राई साइकिल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, जिसके क्रम में आज ही तहसील दिवस के दौरान फरियादी श्रीमंत को जिलाधिकारी द्वारा ट्राई साइकिल तथा कंबल उपलब्ध कराया गया, दिव्यांग श्रीमंत ने जिलाधिकारी और शासन प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: पुलिस चौकी के सामने से बख़ौफ गुजर रहे ओवर लोड बालू लदे ट्रैक्टर व ट्रक नहीं हो रही कार्यवाही, बालू माफियाओं के हौसले बुलंद

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान बेटियों की शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि सभी लोग बेटियों को अवश्य पढ़ाएं, यदि उनके शिक्षा में किसी प्रकार का अवरोध उत्पन्न हो रहा है तो अवश्य अवगत कराएं, किंतु बेटियों की पढ़ाई से किसी प्रकार का समझौता न करें। इस दौरान जिलाधिकारी ने एससी विद्युत विभाग की अनुपस्थिति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए वेतन रोकने के निर्देश दिए। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने आए हुए वृद्ध और असहाय फरियादियों को कंबल भी वितरण किया। इस अवसर पर 51 शिकयती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 04 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश है कि पुलिस, राजस्व और विकास विभाग द्वारा ऐसे प्रकरण जिसमें किसी भी व्यक्ति द्वारा बिना किसी आदेश के अवैध तरीके से जबरदस्ती घर में प्रवेश और कब्जा किया जा रहा है ऐसे प्रकरण में तार्किक और न्याय संगत निर्णय लेते हुए गरीब व्यक्तियों को त्वरित न्याय दिलाए और उन्हें कब्जा दिलाए। थाना दिवस पर ऐसे प्रकरण को चिन्हित कर उनका निस्तारण कराया जाए, ऐसे प्रकरण में राजस्व और पुलिस विभाग संयुक्त रुप से कार्यवाही करे। अधूरे प्रधानमंत्री आवास अथवा आवास निर्माण के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो उसको प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करें। 

उन्होंने निर्देश दिए हैं कि पूर्व में जिस प्रकार विवाद रजिस्टर बनाया जाता था उसी प्रकार अब पुनः तहसीलों में भी विवाद रजिस्टर तैयार कराया जाए। जो प्रकरण न्यायालय में लंबित हैं, उनका निस्तारण विधिक प्रक्रिया के अनुसार किया जाए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ० कौस्तुभ, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, प्रशिक्षु आईपीएस श्रृष्टि जैन, सीओ सिटी गोल्डी गुप्ता, जिला विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर, तहसीलदार, डीपीआरओ, सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारीगण और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Happy New Year 2026 S S PUBLIC SCHOOL  (10+2 Affiliated to the C.B.S.E. New Delhi)  Affiliation No. 2132085  Contact Us On 7380691111, 9453567111  SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003


पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सुभाष सिंह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें