Jaunpur News: संपूर्ण समाधान दिवस में आए 64 मामलों में 6 निस्तारित
नया सवेरा नेटवर्क
मड़ियाहूं, जौनपुर। तहसील परिसर स्थित सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उप जिलाधिकारी मडियाहूं नवीन कुमार व क्षेत्राधिकारी परमानंद कुशवाहा की देखरेख में हुआ। इस दौरान कल 64 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 6 को मौके पर निस्तारित करते हुए शेष शिकायती प्रार्थना पत्रों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को भेजा गया। एसडीओ विद्युत रामपुर व एसडीओ विद्युत बरसठी के तहसील दिवस में न आने पर उप जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। इस अवसर पर तहसीलदार राकेश कुमार, नायब तहसीलदार संदीप सिंह, खंड विकास अधिकारी मडियाहूं रामश्री सरोज, खंड शिक्षा अधिकारी उदयभान कुशवाहा, एसडीओ विद्युत सौरभ त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मोदी मौजूद रहे।

