Jaunpur News: DM Jaunpur ने ली SIR के संबंध में ली बैठक
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में (एसआईआर) गहन विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के संबंध में बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा-वार इआरओ से अनमैप्ड मतदाताओं की मैपिंग की विस्तृत समीक्षा की और जिन एईआरओ के स्तर से पोर्टल पर सबसे अधिक आवेदन लंबित है उनको चिन्हित कर उनपर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश उप जिला निर्वाचन अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि ईआरओ एवं एईआरओ गांवों में जाकर नोटिस निर्गत किए जाने के उपरांत साक्ष्य मिलान हेतु जनसुनवाई सुनिश्चित करें।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: नौपेड़वा बाजार में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत महापुराण कथा से पूर्व निकली कलशयात्रा
उन्होंने कहा कि सुनवाई से कम से कम दो दिन पूर्व संबंधित मतदाताओं को यह जानकारी उपलब्ध कराई जाए कि किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, ताकि प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी की जा सके। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा नोटिस की कार्यवाही में आ रही समस्याओं के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई तथा मौके पर ही उनके समाधान किए गए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस प्रक्रिया के संबंध में उपस्थित अधिकारियों को संपूर्ण जानकारी प्रदान की। साथ ही अन मैप्ड मतदाताओं को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से गांव-गांव जाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी परमानंद झा, जॉइंट मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार, नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह सहित ईआरओ, एईआरओ एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।