BREAKING

Jaunpur News: नौपेड़वा बाजार में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत महापुराण कथा से पूर्व निकली कलशयात्रा

भागवत कथा संकल्प मात्र से हो जाता है उद्धार: वाचस्पति महाराज

रतल लाल आर्य @ नया सवेरा 

बक्शा, जौनपुर। नौपेड़वा बाजार में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ के प्रथम दिन सोमवार को गाजे बाजे के साथ भब्य कलश यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा यज्ञ स्थल से चलकर बाजार भ्रमण करतें हुए बंधवारेबीर मंदिर से चुरावनपुर चौरामाता से बक्शा हनुमानगढ़ी मन्दिर भ्रमण करतें हुए पुनः यज्ञ स्थल पहुँची। कलश यात्रा में सम्मिलित महिलाओं युवतियों ने घड़े में जल भर जय जयकारों के साथ रवाना हुई।गांजे-बाजे के साथ चल रही महिलाएं भक्तिमय वातावरण में गीत गाते हुए तो युवक जय जयकारों के उदघोष के साथ नाचते गाते चल रहे थे जो आकर्षण का केंद्र बना रहा।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: शहीदों के जीवन से सीख लेते हुए देश सेवा के प्रति होना चाहिए समर्पित: ब्लॉक प्रमुख

 यज्ञाचार्य पण्डित कृष्ण द्विवेदी ने बताया कि विद्वान ब्राह्मणों द्वारा मंत्रोच्चार से यज्ञ स्थल पर मंगल कलश यात्रा पश्चात वेदी निर्माण, पूजन एवं कथा महात्म्य का आयोजन हुआ। शाम को कथा ब्यास आचार्य वाचस्पति महाराज ने कुंती चरित्र परीक्षित श्राप एवं कपिल देवहूति संवाद की कथा श्रवण करवाते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत कथा संकल्प मात्र से जीवन का उद्धार हो जाता है। आचार्य ने कहा कि कलयुग में पापी भी अगर सात दिन बैठकर श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण कर ले तो कष्ट से मुक्ति मिल जाएगी। कथा  के अंत में आरती पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।

इस दौरान मुख्य यजमान श्रीमती सावित्री सोनी, अच्छेलाल सोनी, अमृतलाल सेठ, मनोज सोनी, ओमप्रकाश सेठ, धर्मेंद्र सेठ, विनोद सोनी, अजय सोनी, विजेंद्र सोनी गुड्डू, परविन्द सोनी, कृष्ण कुमार सोनी, कुंदन सोनी, रवि, डाली सोनी, गीता सोनी, शिमला सोनी, आराधना, श्रीमती शैल, अनीता, काजल, ज्योति सहित सैकड़ों भक्तों की भीड़ रही।

अपना दल (एस) व्यापार मण्डल अध्यक्ष अनुज विक्रम सिं​ह की तरफ से गणतंत्र दिवस 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं


सखी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता की तरफ से गणतंत्र दिवस 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें