BREAKING

Jaunpur News: भारत विकास परिषद ने मांझे से बचने के लिए चलाया अभियान बांटे गमछा

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। मकर संक्रान्ति पर खतरनाक मांझे से शरीर के अंग एवं सिर को कटने से बचाने के लिये, मानस हास्पिटल अहियापुर मोड़ पर ,एक जागरुकता अभियान चला कर लोगो को बचाव के तरीके बताये गये और साथ में गले में लपेटने के लिये 100 गमछा भी फ्री में बाँटा गया। लोगों से अनुरोध किया गया कि वो अपने घर के सदस्यो और पड़ोस के लोगो को खतरनाक मांझा ना उड़ाने दे, बचाव के लिये गमछा, मोफलर, कालर आदि लगाकर सड़क पर निकले।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: जिले में हर्षोल्लास के साथ मना मकर संक्रांति का पर्व

इस अवसर पर सतेन्द्र अग्रहरी (अध्यक्ष, भारत विकास परिषद) भृगुनाथ पाठक (पूर्व अध्यक्ष) अतुलसिंह, संतोष अग्रहरि , संतोष साहु, अनुप गुप्ता, दीपक केशरी, आनन्द साहू, संजय साहू, मनोज अग्रहरि तथा विश्व आयुर्वेद परिषद से डा. सुधीर सिंह, डा. अमित सिंह, डा. हर्षवर्द्धनसिंह आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक डा.वीपी गुप्ता (मानस हास्पिटल) का सक्रिय सहयोग रहा।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) के प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं

प्राथमिक शिक्षक संघ डाेभी जौनपुर के अध्यक्ष आलोक सिंह रघुवंशी की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें