Jaunpur News: जिले में हर्षोल्लास के साथ मना मकर संक्रांति का पर्व
बच्चे दिन भर एक दूसरे के पतंग काटने में मशगुल दिखे
सुबह स्नान कर मंदिरों में दर्शन, पूजन कर दान दक्षिणा दिया
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिले में मकर संक्रांति का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह स्नान करके मंदिरों में दर्शन, पूजन के बाद लोगों ने दान दक्षिणा दिया। लाई, चिवरा, रेवड़ा खा कर परंपरा का निर्वहन किया। बच्चे दिन भी पतंगबाजी करने में मशगुल दिखे। परंपरा के मुताबिक लोग बेटी और बहुओं के यहां लाई, चिवरा व मिठाई पहुंचाया। पालिटेक्निक स्थित पार्क में मकर संक्रांति पर्व पर बच्चे खेलते नजर आए।
लोगों अपने-अपने छतों से पतंगबाजी करके एक दूसरे के पतंग को काटने में मशगुल दिखे। मकर संक्रांति पर्व के मद्देनजर घरों में तरह-तरह के व्यंजन का भी लोग लुत्फ दिन भर लेते रहे। पर्व के मद्देनजर मिठाई एवं पर्व संबंधित सामानों की दुकानों पर खरीददारों की अच्छी खासी भीड़ लगी रही। बताते चले कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस साल पतंग व पर्व संबंधित सामानों के दामों में उछाल रहा। महंगाई के बावजूद लोग पर्व की परंपरा का निर्वहन करने के लिए सामानों की खरीददारी करने नजर आए।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: गरीबों, असहायों की सेवा करना पुनीत कार्य : इं. शिवेंद्र प्रताप सिंह
.jpg)
.jpg)
