Jaunpur News: बार काउंसिल चुनाव में अनुराग पांडे के समर्थन में महापौर ने अधिवक्ताओं से मांगा समर्थन
नया सवेरा नेटवर्क
मड़ियाहूं, जौनपुर। कानपुर की महापौर प्रमिला पांडे ने बार काउंसिल के आगामी चुनाव में अपने पुत्र अनुराग पांडे के लिए सोमवार को मड़ियाहूं तहसील पहुंचकर अधिवक्ताओं से प्रथम वरीयता का मत देने की अपील की। उन्होंने कहा कि मड़ियाहूं उनका मायका है और यहां के अधिवक्ताओं से उनका भावनात्मक जुड़ाव रहा है। महापौर ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने भांजे अनुराग पांडे को प्रथम वरीयता का मत देकर विजयी बनाएं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अनुराग पांडे अधिवक्ताओं के हितों और सम्मान की रक्षा के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। इस दौरान तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा, शिवाकांत तिवारी अशोक उपाध्याय, प्रदीप सिंह, देवेंद्र त्रिपाठी सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिवक्ता भी मौजूद रहे। अधिवक्ताओं ने भी महापौर की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और चुनाव को लेकर अपने विचार साझा किए।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: परीक्षा देने निकली बीएससी छात्रा लापता


