Jaunpur News: बाजारों में नहीं जले अलाव, ठिठुर रहे राहगीर
शिवशंकर दुबे @ नया सवेरा
खुटहन, जौनपुर। शासन के द्वारा मुख्य बाजारों में अलाव जलवाए जाने का आदेश स्थानीय क्षेत्र में बेअसर दिखाई दे रहा है। हाड़कंपाती कड़ाके की ठंड के बावजूद यहां किसी भी बाजार में अलाव नहीं जल रहे हैं। जिसके चलते राहगीरों को समस्याएं हो रही है। प्रयागराज वाया शाहगंज राजमार्ग पर स्थित खुटहन चौराहा जिसे नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के नाम से जाना जाता है, यहां से जिला मुख्यालय के अलावा सुल्तानपुर, अकबरपुर, आजमगढ़ जिलों के लिए सैकड़ों राहगीरों का आवागमन बना रहता है। इसके अलावा क्षेत्र में पट्टी नरेंद्रपुर, पटैला, गौसपुर, गभिरन, गायत्रीनगर आदि प्रमुख बाजारें स्थित हैं। शासनादेश के बाद भी प्रशासन स्तर पर इसका अनुपालन कहीं भी नहीं दिखाई दे रहा है। बाजारवासियों का कहना है कि पिछले वर्ष सर्दियों में सभी बाजारों में कई क्विंटल सूखी लकड़ियां भेजी गई थी। इस वर्ष नहीं आई है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: बार काउंसिल चुनाव में अनुराग पांडे के समर्थन में महापौर ने अधिवक्ताओं से मांगा समर्थन
