Jaunpur News: परीक्षा देने निकली बीएससी छात्रा लापता
अपहरण की प्राथमिकी दर्ज
नया सवेरा नेटवर्क
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा के रहस्यमय ढंग से लापता होने का मामला सामने आया है। छात्रा 22 दिसंबर को सुबह करीब 10 बजे घर से परीक्षा देने की बात कहकर निकली थी, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी। परिजनों द्वारा आसपास और रिश्तेदारी में काफी खोजबीन की गई, बावजूद इसके उसका कोई सुराग नहीं लग सका। इसी दौरान परिजनों के पास एक अज्ञात नंबर से कॉल आया, जिसमें कॉल करने वाले ने छात्रा को अपने साथ बिहार ले जाने की बात कही। इसके बाद वह नंबर बंद हो गया, जिससे परिजन और अधिक चिंतित हो गए। छात्रा के पिता ने शनिवार को कोतवाली पहुंचकर घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कर ली है। प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और छात्रा की तलाश के लिए जांच-पड़ताल व आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: पत्रकार के भाई का फेसबुक अकाउंट हैक कर कर रहा पैसे की डिमांड
