BREAKING

Jaunpur News: काशी घूमने आए व्यक्ति की बोलरो चोरी

वाराणसी ने पर्यटकों की सुरक्षा रामभरोसे

नया सवेरा नेटवर्क

डोभी, जौनपुर। नये साल में सबकुछ ठीकठाक होने की ख्वाहिश लेकर वाराणसी के घाटों और देवालयों में घूमने गए चन्दवक थाना क्षेत्र अंतर्गत घुट्ठा, पतरही निवासी आशीष कुमार खरवार की बोलरो वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र के भैसासुर घाट पर अमन चाय की दुकान के पास से चोरी हो गई। 

आशीष कुमार ने बताया कि मैं बीते रविवार की दोपहर गंगा घाट घूमने वाराणसी आया था, जहां अपनी बोलरो गाड़ी नंबर यूपी 65 सीएम 2169 अमन चाय की दुकान के पास पार्क करके भैंसासुर घाट से घूमने निकल गया। एक घंटे बाद वापस गाड़ी लेने आया तो मेरी गाड़ी चाय दुकान के पास नहीं दिखी। मैं परेशान होकर काफी देर तक खोजबीन किया लेकिन मेरी गाड़ी नहीं मिली। चोरी की आशंका से पीड़ित ने वाराणसी के आदमपुर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराया। एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी चोरी गयी बोलरो का पता लगाने में पुलिस के हाथ खाली हैं। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: पत्रकार के भाई का फेसबुक अकाउंट हैक कर कर रहा पैसे की डिमांड

वहीं इस घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार भी गर्म है। लोगों का कहना है कि जहां सूबे के मुख्यमंत्री पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए धार्मिक स्थलों पर तमाम सुविधाओं सहित सुरक्षा के चाक चौबंद होने का दावा कर रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री के संसदीय सीट वाराणसी से बोलरो गाड़ी की चोरी होना काशी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर रही है। सवाल यह है कि जहां काशी के सभी घाट व मंदिर परिसर सीसीटीवी कैमरे से लैस हैं तो हाईवे पर भी कैमरे लगे हैं। ऐसे में चोरों द्वारा दिनदहाड़े भैंसासुर घाट से बोलरो चुरा लेना पुलिस के निष्क्रियता की पोल खोल रहा है। आदमपुर थाने के इंस्पेक्टर विमल कुमार मिश्रा ने कहा कि पीड़ित कि तहरीर दर्ज कर आसपास के सीसी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।


राम आधार सिंह महाविद्यालय आरएएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी के डॉ. शैलेंद्र विक्रम सिंह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष राहुल सिंह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें