BREAKING

Jaunpur News: मो. आजम ख़ान की वालिदा के निधन पर अखिलेश यादव ने जताया शोक

jaunpur-news-akhilesh-yadav-expresses-grief-death-mohd-azam-khans-mother

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। समाजवादी पार्टी के मीडिया पैनलिस्ट/प्रवक्ता मोहम्मद आजम खान की वालिदा श्रीमती सलमा ख़ान (75वर्ष) के निधन पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने गहरा शोक जताया है। आपको बता दें कि श्री खान की वालिदा का इंतकाल लखनऊ में स्थित हॉस्पिटल में हुआ। उनके निधन की जानकारी होते ही उनके गृह जनपद जौनपुर में स्थित उनके गांव -गभिरन,पोस्ट-रानीपुर में शोक व्यक्त करने वालों का तांता लग गया। कुछ लोग लखनऊ पहुंचे तो कुछ लोगों ने फोन के माध्यम से शोक संवेदना प्रकट किया। इस दौरान उनकी मिट्टी में राजनीतिक दलों के लोग, पार्टी कार्यकर्ता, पदाधिकारी, शुभचिंतक, पत्रकार व कई अन्य साथी मौजूद रहे। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शोक व्यक्त करते हुए आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: परपोते ने फिक्स तोड़कर दादी की तेरही के लिए दे दी अपनी सारी जमाराशि

Gahna Kothi Jaunpur | गहना कोठी जौनपुर
विज्ञापन

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन

 



नया सबेरा का चैनल JOIN करें