BREAKING

Jaunpur News: बाल विवाह की कुरीति से मुक्ति के लिए आमजन करे सहयोग: चंदन राय


थाना परिसर में आयोजित हुआ बाल विवाह मुक्त भारत अभियान

विनय सिंह @ नया सवेरा 

चंदवक, जौनपुर। थाना परिसर में थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में  बाल विवाह मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से अपील करते हुए जिला बाल संरक्षण अधिकारी चंदन राय ने कहा कि समाज के कुछ वर्गों में प्रचलित बाल विवाह की कुरीति से मुक्ति के लिए समाज के जागरूक लोग सहयोग करें। उन्होंने बाल विवाह निषेध अधिनियम 1976 के संशोधित अधिनियम 2006 के संबंध में विस्तार से लोगों को बताते हुए कहा कि बाल विवाह कराने में जितने लोग सहयोग करेंगे वो सभी लोग दोषी होंगे चाहे पंडित हो या काजी। नाइ हो कैमरामैन। जितने लोग सम्मिलित होंगे सभी दोषी माने जाएंगे।


थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बाल विवाह मुक्त जनपद के लिए लोगों से सहयोग की अपील की।कहा कि समाज के जागरूक लोगों को कही भी बाल विवाह के बारे में जानकारी मिले तो हेल्पलाइन 1098 व 112 पर सूचना दे। उपस्थित लोगों को बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने में सहयोग करने के लिए शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर निरीक्षक बृजेश सिंह,रामेश्वर सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेंद्र प्रजापति, डॉ. प्रमोद गुप्ता, सुद्दु यादव,उमेश बरनवाल,गुलाब यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: गोइंग प्रतापगढ़ ने 24 रनों से दी हिम्मतनगर को पटकनी



उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) के प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें