BREAKING

Jaunpur News: विधायक ने पीएचसी धर्मापुर के पुनर्निर्माण भवन का किया भूमिपूजन

फैज अंसारी  @ नया सवेरा 

गौराबादशाहपुर, जौनपुर। जफराबाद विधायक जगदीश नारायण राय ने स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को धरातल पर उतारते हुए शुक्रवार को धर्मापुर ब्लॉक परिसर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीएचसी धर्मापुर के पुनर्निर्माण भवन का विधिवत भूमि पूजन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, जनप्रतिनिधि और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान विधायक जगदीश नारायण राय ने कहा कि धर्मापुर पीएचसी का पुराना भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुका था।जिससे मरीजों और स्वास्थ्य कर्मियों दोनों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने बताया कि अब यहां अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एक नए मुख्य पीएचसी भवन का निर्माण कराया जाएगा। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर और सुगम स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी। विधायक ने जानकारी दी कि इस बहुप्रतीक्षित परियोजना पर 2 करोड़ 56 लाख 90 हजार रुपये की लागत आएगी। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: बाल विवाह की कुरीति से मुक्ति के लिए आमजन करे सहयोग: चंदन राय

निर्माण के अंतर्गत मुख्य पीएचसी भवन के साथ-साथ टाइप-टू के दो आवास, ईएमओ के लिए एक आवास, परिसर में इंटरलॉकिंग सहित अन्य आधारभूत सुविधाओं का विकास किया जाएगा। उन्होंने कार्यदायी संस्था और ठेकेदारों को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्य गुणवत्ता के उच्च मानकों के अनुरूप हो तथा निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरा किया जाए। विधायक जगदीश नारायण राय ने कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचें और इसके लिए वे निरंतर प्रयासरत हैं। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख विमलेश यादव, खंड विकास अधिकारी कृष्णमोहन यादव, एडीओ आईएसबी राकेश रोशन, पीएचसी प्रभारी डॉ. इंद्रजीत यादव, डॉ. धर्मेंद्र सिंह, फौजी अनिल यादव, नरेंद्र यादव, जयप्रकाश सिंह, सुरेंद्र प्रताप यादव, विनोद यादव,  सुनील कन्नौजिया सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

प्राथमिक शिक्षक संघ डाेभी जौनपुर के अध्यक्ष आलोक सिंह रघुवंशी की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy New Year 2026 S S PUBLIC SCHOOL  (10+2 Affiliated to the C.B.S.E. New Delhi)  Affiliation No. 2132085  Contact Us On 7380691111, 9453567111  SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003


नया सबेरा का चैनल JOIN करें