BREAKING

Jaunpur News: चाइनीज मांझे ने काटी डॉक्टर की गर्दन, तड़प-तड़पकर गई जान, जौनपुर में दूसरी मौत

मिठाई लाल सोनकर

जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पचहटियां के पास चाइनीज मांझे की चपेट में आने से एक डॉक्टर की मौत हो गई। वह हेलमेट लगाकर अपनी बाइक चला रहे थे और केराकत से किसी कार्य से जौनपुर आए थे और तत्पश्चात अपने घर केराकत की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान चाइनीज मांझे की चपेट में आने से उनकी गर्दन कट गई और मौके पर ही अत्यधिक खून बह गया। आननफानन में एम्बुलेंस के जरिए उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं चाइनीज मांझे से लगातार दूसरी मौत से प्रशासन द्वारा चाइनीज मांझे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान पर भी सवालिया निशान उठ रहे हैं। घटना से लोगों में आक्रोश है। गौरतलब हो कि एक शिक्षक की भी चाइनीज मांझा से गर्दन कटने से मौत हो चुकी है।

chinese-kite-string-cuts-doctors-neck-dies-suffering-agonizing-pain

आपको बता दें कि बुधवार को केराकत तहसील क्षेत्र के शेखजादा मोहल्ला निवासी 25 वर्षीय डॉ. समीर हाशमी पुत्र मुकीम किसी कार्य से जौनपुर आए थे। बुधवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे वह अपने घर जा रहे थे। वह पचहटिया में प्रसाद तिराहे के पास पहुंचे ही थे कि उनके गले में चाइनीज मांझा फंस गया और जब तक कुछ समझ पाते चाइनीज मांझे से गला कट गया। बाइक पर वह हेलमेट लगाए हुए थे। गला कटते ही वह नीचे गिर पड़े और अत्यधिक खून बहने लगा। जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक वह अचेत हो गए। आननफानन में स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। 

chinese-kite-string-cuts-doctors-neck-dies-suffering-agonizing-pain

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ सिटी गोल्डी गुप्ता ने बताया कि चाइनीज मांझे के खिलाफ अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि यह अभियान जन अभियान है इसमें सभी लोगों को साथ आने की जरूरत है। फिलहाल इस मामले में अज्ञात के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा।

Photo : Vipin Saini









यह भी पढ़ें | Jaunpur News: चाइनीज मांझे से गला कटने से एक युवक की मौत, जिले में हड़कंप 

वैभव एडवरटाइजिंग हब | पता- कालीकुत्ती रोड (मैहर-देवी मार्ग) ओलन्दगंज, जौनपुर सम्पर्क करें 9236196989, 9151640745
विज्ञापन




JAUNPUR FITNESS GYM 📍UTSAV MOTEL WAZIDPUR TIRAHA JAUNPUR ☎️ +91-9119844009, 9580485070
विज्ञापन

 



नया सबेरा का चैनल JOIN करें