BREAKING

Jaunpur News: चाइनीज मांझे से गला कटने से एक युवक की मौत, जिले में हड़कंप

चाइनीज मांझे की बिक्री और प्रयोग जारी

young-man-died-throat-slit-chinese-kite-string-causing-panic-district


मिठाई लाल सोनकर @ नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। चाइनीज मांझा से एक व्यक्ति की गला कटने से मौत हो गई। यह हादसा लाइन बाजार क्षेत्र के पचहटिया के पास हुआ है। घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया है। शव को जिला अस्पताल के मर्चरी हाउस में रखवा दिया गया है। परिजनों के पहुंचते ही जानकारी लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। चाइनीज मांझे से लगातार दूसरी मौत से लोगों में आक्रोश है। वहीं चाइनीज मांझे से अब तक न जाने कितने लोग चोटिल हो चुके हैं। इसके बाद भी चाइनीज मांझा की न तो बिक्री बंद हुई और न ही प्रयोग बंद हुआ है। ऐसे में सभी को एक साथ मिलकर इसके बहिष्कार की जरूरत है नहीं तो ऐसे ही लोगों की जानें जाती रहेंगी।

यह भी पढ़ें | मत काटो किसी की पतंग

Gahna Kothi Jaunpur | गहना कोठी जौनपुर
विज्ञापन

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन

 



नया सबेरा का चैनल JOIN करें