Jaunpur News: चाइनीज मांझे से गला कटने से एक युवक की मौत, जिले में हड़कंप
चाइनीज मांझे की बिक्री और प्रयोग जारी
मिठाई लाल सोनकर @ नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। चाइनीज मांझा से एक व्यक्ति की गला कटने से मौत हो गई। यह हादसा लाइन बाजार क्षेत्र के पचहटिया के पास हुआ है। घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया है। शव को जिला अस्पताल के मर्चरी हाउस में रखवा दिया गया है। परिजनों के पहुंचते ही जानकारी लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। चाइनीज मांझे से लगातार दूसरी मौत से लोगों में आक्रोश है। वहीं चाइनीज मांझे से अब तक न जाने कितने लोग चोटिल हो चुके हैं। इसके बाद भी चाइनीज मांझा की न तो बिक्री बंद हुई और न ही प्रयोग बंद हुआ है। ऐसे में सभी को एक साथ मिलकर इसके बहिष्कार की जरूरत है नहीं तो ऐसे ही लोगों की जानें जाती रहेंगी।
यह भी पढ़ें | मत काटो किसी की पतंग
![]() | |
|
Tags:
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news


,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)