BREAKING

Jaunpur News: महा मैराथन दौड़ में सूर्य प्रताप सिंह अव्वल, सूरज को मिला दूसरा स्थान

दीपक सिंह  @ नया सवेरा 

शाहगंज, जौनपुर। बीबीगंज चौकी क्षेत्र के अर्गूपुर कला गांव स्थित जनता पूर्व माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में बुधवार को 1600 मीटर महा मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 13 से 18 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि धर्मेंद्र यादव ने हरी झंडी दिखाकर किया। दौड़ के दौरान प्रतिभागियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला और युवाओं ने पूरे जोश के साथ दौड़ पूरी कर दमखम दिखाया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: चाइनीज मांझे ने काटी डॉक्टर की गर्दन, तड़प-तड़पकर गई जान, जौनपुर में दूसरी मौत 

प्रतियोगिता में सूर्य प्रताप सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्हें रेंजर साइकिल, स्वर्ण पदक और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं सूरज ने द्वितीय स्थान हासिल किया, जिन्हें फैन, रजत पदक और सम्मान पत्र प्रदान किया गया। तृतीय स्थान पर रहे दीपू को बैट-बॉल, पदक और सम्मान पत्र दिया गया। इसके अलावा दसवें स्थान तक के प्रतिभागियों को भी सांत्वना स्वरूप विभिन्न पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।

कार्यक्रम के आयोजक विवेक जायसवाल रहे। इस मौके पर संदीप अग्रहरि, विवेक यादव उर्फ विक्की, छेदी सिंह, संदीप यादव, राजेश यादव सहित कई गणमान्य लोग एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। अतिथियों ने युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल प्रतियोगिताएं युवाओं को स्वस्थ रखने के साथ अनुशासन और प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करती हैं।

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानप्रकाश सिंह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


श्री गांधी स्मारक इण्टर कालेज समोधपुर जौनपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें