Jaunpur News: सिकरारा में एसआईआर के कार्यों का किया निरीक्षण
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया है कि समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत जनपद जौनपुर में संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय के ग्यासपुर, सिरकोनी, मटियारी, मुफ्तीगंज एवं मनिहा गोविंदपुर, धर्मापुर जौनपुर में शैक्षिक सत्र 2025–26 के लिए कक्षा 06, 07, 08 एवं 09 में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। विद्यालयों में प्रवेश रिक्त सीटों के सापेक्ष किया जाएगा। प्रवेश हेतु इच्छुक छात्र/छात्राएं ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन हेतु अभ्यर्थी https://ats.upsdc.gov.in/OnlineApp/Menu पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं, जबकि ऑफलाइन आवेदन फार्म संबंधित विद्यालयों अथवा कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी, जौनपुर से प्राप्त किए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: 23 जनवरी को जौनपुर आ रहे चक्रपाणि जी महाराज


