BREAKING

Jaunpur News: मानव की सेवा ईश्वर की सेवा है: सूर्यप्रकाश सिंह

इजहार हुसैन  @ नया सवेरा 

जफराबाद, जौनपुर। समाज के असहाय जरूरतमंदों की सेवा करना ईश्वर की सेवा के समान होता है।उनकी मदद करना बहुत ही पुनीत कार्य है।यह बातें बुधवार को सिरकोनी ब्लॉक के वीरभानपुर गाँव निवासी आम आदमी पार्टी के नेता विजय कुमार पाठक के आवास पर  जरुतमन्दों को कम्बल वितरण करने के पश्चात आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यप्रकाश सिंह मुन्ना ने कही।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सिकरारा में एसआईआर के कार्यों का किया निरीक्षण

श्री सिंह ने कहा कि समाज में आज भी बहुत लोग गरीबी की समस्या व्याप्त है। उनको आज भी मदद की जरूरत है।वे लोग आज भी सुविधा का अभाव है। समाज के सम्पन्न लोगों जरुरतमंद लोगो की सेवा के लिए आगे आना चाहिए।क्योंकि यह एक पुनीत कार्य है।कार्यक्रम में 200 जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किया गया।कार्यक्रम आयोजक विजय कुमार पाठक ने कहा मैं प्रत्येक वर्ष इस तरह का आयोजन करता रहूंगा।अपने यथा सम्भव जरुतमन्दों की मदद से पीछे नही हटूंगा।इस मौके पर अवनीश सिंह,प्रभाकर पाठक,नेहरू पाठक,अतुल तिवारी,सुभाष चन्द्र यादव,प्रेमबहादुर पाठक,तहसीलदार मिश्र, प्रकाश पाठक,आदि मौजूद रहे।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


वैभव एडवरटाइजिंग हब  📍 पता:- कालीकुत्ती रोड (मैहर देवी माग) ओलन्दगंज, जौनपुर  प्रो.- वैभव वर्मा  9151640745, 9236196989  A to Z सभी प्रकार के एडवरटाइजिंग के लिए सम्पर्क करें।  👉🏻वॉइस रिकॉर्डिंग 👉🏻विजिटिंग कार्ड  👉🏻हैण्डबिल 👉🏻 स्टीकर  👉🏻 फ्लैक्स बोर्ड 👉🏻 फोटो फ्रेमिंग  चुनाव प्रचार सामाग्री उपलब्ध  👉🏻ग्राम पंचायत 👉🏻क्षेत्र पंचायत 👉🏻जिला पंचायत  धार्मिक दिनों में पूरे जौनपुर शहर में लाउडस्पीकर द्वारा प्रचार-प्रसार करना  📲 9151640745, 9236196989


नया सबेरा का चैनल JOIN करें