BREAKING

Jaunpur News: 23 जनवरी को जौनपुर आ रहे चक्रपाणि जी महाराज

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। सनातन सम्राट परमपूज्य स्वामी चक्रपाणि जी महाराज राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारत हिन्दू महासभा, संत महासभा, श्री चित्रगुप्त भगवान अखाड़ा परिषद भारत जी का आगमन जौनपुर 23 जनवरी को हो रहा है। स्वामी को श्रेणी सुरक्षा प्राप्त है।

स्वामी चक्रपाणि महराज जी वाराणसी से प्रातः 7 बजे चलकर 7,45 पर फूलपुर चांदपुर (वाराणसी सुल्तानपुर हाइवे,) पर स्वागत किया जाएगा उसके बाद चांदपुर सिटी स्टेशन फ्लाई ओवर, पॉलिटिनिक चौराहे, बाजिदपुर, जेसीज चौराहा सिपाह होते हुए प्रातः 8 बजे चौकियां धाम जौनपुर पहुंचेंगे जहां माता शीतला चौकियां माई धाम श्रृंगार महोत्सव का शुभारंभ उद्घाटन करेंगे। उसके बाद चौकियां धाम से प्रस्थान कर सिपाह, जेसीज चौराहा, बाजिदपुर तिराहा होते हुए प्रातः 8 30 पर पॉलिटिनिक चौराहे पर स्वागत कर दुपहिया वाहन जुलुश के साथ श्री चित्रगुप्त भगवान पूजन रूहटा जायेंगे 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: टीडी इंटर कालेज की बेटी ने हासिल किया प्रथम स्थान

जहां पर भगवान चित्रगुप्त मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद, प्रातः 8,45 बजे पत्रकार वार्ता करने के बाद बसंत पंचमी उत्सव, नेता सुभाष चंद्र बोस जयंती समारोह, सामाजिक समरसता संगत पंगत सहभोज में भाग लेने के उपरान्त प्रातः 9,30 बजे जौनपुर से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। उक्त आशय की जानकारी भाजपा नेता राजेश श्रीवास्तव बच्चा भईया एडवोकेट, महंत शीतला माता मंदिर विवेकानंद जी महराज, मीडिया प्रभारी विश्व प्रकाश श्रीवास्तव दीपक पत्रकार ने देते हुए सनातन धर्म प्रेमियों से स्वामी चक्रपाणि महराज जी के स्वागत अभिनंदन में शामिल होने की अपील किया। विदित हो कि स्वामी चक्रपाणि महराज जी हिन्दू समाज के लिए सक्रिय कार्य करते हैं।


जिला विद्यालय निरीक्षक जौनपुर राकेश ​कुमार की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


युवा समाजसेवी व जनपद जौनपुर के लोकप्रिय भाजपा नेता पुष्पेन्द्र सिंह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें