BREAKING

Jaunpur News: आत्म विश्वास के साथ किया गया कार्य अवश्य होता है सफल : धनंजय सिंह

डीडीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन का वन टाइम स्कॉलरशिप प्रोग्राम
वार्षिक महोत्सव में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मोहा सबका मन


नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर।
नगर के टीडी इंटर कॉलेज के मार्कण्डेय सिंह सभागार में रविवार को डीडीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के बैनर तले वन टाइम स्कॉलरशिप प्रोग्राम एवं वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने कहा कि अभिभावक अपने जीवन में अगर कामयाब नहीं हो पाते हैं तो उसके लिए अपने बच्चों पर मानसिक दबाव बनाते हैं जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए। बच्चों की जिस विषय में रूचि हो, उसके लिए उन्हें प्रेरित करना चाहिए। 


उन्होंने कहा कि आज सरकार द्वारा स्किल डेवलपमेंट के लिए भी युवाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है। आज डिजिटल इंडिया का दौर है। ऐसे में बच्चों को अपने रूचि के अनुसार ऐसी पढ़ाई करनी चाहिए जिससे कि उन्हें वह पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी के लिए भटकना न पड़ें। अंग्रेजी और कंप्यूटर आज के समय के लिए अत्यंत ही जरूरी हो गया है। पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने वन टाइम स्कॉलरशिप प्रोग्राम में द्वितीय आयी नाजिया बानो से जब पूछा कि रट्टा मारकर पढ़ाई की हो या विषय के बारे में जानकारी भी है तो नाजिया ने उनके सवालों का सही जवाब दिया जिससे वह प्रसन्न नजर आए। उन्होंने कहा कि पढ़ाई को समझना चाहिए न कि रट्टा मारना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई भी काम करने से पहले आपके अंदर आत्मविश्वास होना चाहिए, अगर आप पूरे आत्मविश्वास के साथ किसी काम को करते हैं तो निश्चित रूप से आप सफल होंगे।


विशिष्ट अतिथि मड़ियाहूं विधायक डॉ. आरके पटेल ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसी कार्य को हमें छोटा नहीं समझना चाहिए। अपने अंदर की प्रतिभा को पहचानिए और उसी के आधार पर और उसी दिशा में मेहनत करना चाहिए। 



विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक जफराबाद डॉ. हरेंद्र सिंह ने अपने विद्यार्थी जीवन से जुड़ी जानकारियों को साझा करते हुए कहा कि किसी शैक्षणिक संस्थान में आप जाते हैं तो वहां पर नेगेटिव और पॉजिटिव दोनों तरह की ऊर्जा रहती है लेकिन आपको केवल सकारात्मक रहना है ताकि आप अपनी पढ़ाई में अपना 100 प्रतिशत दे सकें और किसी भी संस्थान में आप जाएंगे वहां पर केवल उनका योगदान 1 प्रतिशत रहेगा आपको 99 प्रतिशत अपने आपको देना होगा तभी आप सफल होंगे। विशिष्ट अतिथि तारा कान्वेंट स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल मौर्य, जेब्रा फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय सेठ, संजय उपाध्याय, डॉ. भरत श्रीवास्तव, डॉ. सुभाष श्रीवास्तव, स्वप्निल श्रीवास्तव, मनीष कुमार, सीताराम इंटर कॉलेज से धर्मेंद्र निषाद ने भी अपने विचार व्यक्त किए।



इस दौरान जीके, जीएस, मेहंदी, रंगोली, अंग्रेजी ग्रामर, अंग्रेजी स्पीच, सिंगिंग और डांस प्रतियोगिताओं में अव्वल आये प्रतिभागियों को अतिथियों ने स्कॉलरशिप, मेडल और सर्टिफिकेट दिया गया। टॉप 10 आए प्रतिभागियों को गिफ्ट, मेडल और सर्टिफिकेट दिया गया। प्रतियोगिताओं के ज्यूरी मेंबर की भूमिका डॉ. अमृता टंडन, रिटायर्ड कर्नल कुलदीप सिंह, क्षमा सिंह, शुभम पाठक, सविता पाठक, शुभम गुप्ता, रागिनी मौर्या ने बखूबी निभाई।



विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों में युतिका सिंह, प्रियांशु मौर्या, शिवानी सेठ, मिस्बाह, प्रियांशु राव, मनीष गौड़, द्वितीय स्थान पर इंद्रजीत प्रजापति, संध्या यादव, शिवांगी गौड़, सेजल मौर्या, तनीषा, शमीम फात्मा, नाजिया, प्रतिभा पाण्डेय, सुमित और तृतीय स्थान पर शिवम कुमार चौरसिया, महक सोनी, श्रेया सोनी, रिया सोनी, अनामिका प्रजापति, मिस्बाह अंसारी, प्रवीण, स्वाती श्रीवास्तव, दानिया खान, अनुज कुमार, मशीयत आदि शामिल रहे। आभार ज्ञापन डीडीएस की संचालिका आरती सिंह ने किया।



कार्यक्रम को सफल बनाने में गुरुपाल सिंह, सारथी सिंह, दिलरूबा परवीन, महरूबा परवीन, रूबी यादव, स्नेहा सिंह, कुमकुम तिवारी, बबिता निषाद, जागृति प्रजापति, सानिया परवीन, नाहिद, अंशिका यादव, गुलप्सा बानो, कुंदन चौहान, विक्रम, विकास इत्यादि शामिल रहें। कार्यक्रम का संचालन सागर सिंह सोलंकी ने किया।



नया सबेरा का चैनल JOIN करें