नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। युवा समाजसेवी मनोज आर. विश्वकर्मा, गायक राकेश विश्वकर्मा, एडवोकेट संतोष विश्वकर्मा, एडवोकेट संगीता विश्वकर्मा और समाज के अन्य लोगों ने उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य गीता विश्वकर्मा से मुलाकात कर समाज में हो रहे अन्याय और अत्याचार को लेकर सामाजिक विषयों पर चर्चा की। गीता विश्वकर्मा ने कहा कि मैं अपने समाज और गरीब दुखियों के लिए हमेशा मजबूती से खड़ी रहूंगी।
यह भी पढ़ें | Mumbai News: सत्याग्रह साहित्य सम्मान से सम्मानित होंगे डॉ. प्रो. स्वयंभू शलभ
बेटियों को न्याय दिलाने के लिए मैं सदैव तत्पर रहती हूं। उन्होंने समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान करें। शिक्षा ही एक ऐसा मंत्र है, जो समाज की दशा और दिशा दोनों बदल सकता है। शिक्षा के बिना आदमी कुछ नहीं कर सकता। इसलिए अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा दें और 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' के सिद्धांत तथा कर्तव्य को आत्मसात करें।