BREAKING

Mumbai News: सत्याग्रह साहित्य सम्मान से सम्मानित होंगे डॉ. प्रो. स्वयंभू शलभ

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। सत्याग्रह की भूमि मोतिहारी में आयोजित होने वाले 'सत्याग्रह साहित्य सम्मान समारोह' में रक्सौल के डॉ. (प्रो.) स्वयंभू शलभ को ‘सत्याग्रह साहित्य सम्मान' से सम्मानित किया जाएगा। ख्वाब फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित होने वाला यह समारोह आगामी 21 दिसंबर को डॉ. एस पी सिंह कॉलेज, मोतिहारी के सभागार में संपन्न होगा। फाउंडेशन द्वारा यह आधिकारिक सूचना दी गई है।

इस पुस्तक के बारे में जानकारी देते हुए डॉ. शलभ ने बताया कि विविध कला संस्कृति, अप्रतिम प्राकृतिक सौंदर्य और भारत भूमि के कण कण में विद्यमान आध्यात्मिक भाव को समझे बगैर इस देश को नहीं समझा जा सकता। 'संस्कृति के सोपान' दरअसल इसी भाव को एक शब्दचित्र के रूप में प्रस्तुत करने का प्रयास है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सड़क दुर्घटना में पैथोलॉजी संचालक की मौत, दो अन्य घायल

विदित है कि देश के शीर्ष साहित्यकारों के सान्निध्य में रहे डॉ. शलभ को साहित्य जगत में एक ऊँचा मुकाम हासिल है। डॉ. हरिवंशराय बच्चन उनके मार्गदर्शक रहे। अपने जीवन काल में उन्होंने डॉ. शलभ को 38 पत्र लिखे जो हिंदी साहित्य की अमूल्य धरोहर हैं। 'प्राणों के साज पर', 'अंतर्बोध', 'अनुभूति दंश', 'श्रृंखला के खंड', 'कोई एक आशियाँ' एवं 'संस्कृति के सोपान' डॉ. शलभ की प्रकाशित किताबें हैं। उनकी रचनाओं को न सिर्फ अपने देश में बल्कि विदेशों में भी साहित्य प्रेमी चाव से पढ़ते हैं। 

गौरतलब है कि इसी माह बेतिया स्थित रामलखन सिंह यादव कॉलेज में साहित्यिक सांस्कृतिक संस्था 'क्षितिज' द्वारा इस कृति को श्रेष्ठ यात्रा वृतांत के रूप में चयनित कर डॉ. शलभ को ‘क्षितिज कृति सम्मान’ से सम्मानित किया गया।

सत्याग्रह की धरती पर डॉ. शलभ को सम्मानित किए जाने की घोषणा से लोगों में अपार हर्ष है।

विज्ञापन


LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें