BREAKING

Jaunpur News: सड़क दुर्घटना में पैथोलॉजी संचालक की मौत, दो अन्य घायल



वृहस्पतिवार रात एम जी हैक्टर कार और बाइक में हुई भिड़ंत, दो अन्य घायल

नया सवेरा नेटवर्क

मछलीशहर,जौनपुर। रायबरेली जौनपुर हाइवे पर स्थित कोरमलपुर में वृहस्पतिवार देर रात बाइक से नगर स्थित पैथोलॉजी पर वापस लौट रहे पैथालॉजी संचालक की बाइक और कार में भिड़ंत हो गई। जिसमें पैथोलॉजी संचालक की ईलाज के दौरान मौत हो गई। सिकरारा थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव सभा के चकमहिता मजरा निवासी राकेश यादव(46) पुत्र राजाराम यादव नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बगल अपनी पैथोलॉजी चलाते थे। यही पर किराया का कमरा लेकर परिवार के साथ निवास करते थे। वृहस्पतिवार को  पैथोलॉजी बंद कर अपने 13 वर्षीय बेटे आर्यन के साथ गांव गए थे। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: संयुक्त किसान मोर्चा का तहसील में धरना प्रदर्शन

गांव से देर रात लौटते समय पिता पुत्र जौनपुर रायबरेली हाईवे पर स्थित कोरमलपुर गांव के निकट पहुंचे थे कि सामने से आ रही एम जी हैक्टर कार से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर में राकेश के सिर में गंभीर चोट आई वही बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद अगल बगल के लोगो ने एंबुलेंस की सहायता से उन्हें  सी एच सी भेजवाया। जहां चिकित्सक ने राकेश को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिले के एक निजी अस्पताल में आधी रात ईलाज के दौरान राकेश की मौत हो गई। 

वहीं अभी घायल पुत्र का इलाज चल रहा है। राकेश यादव का विवाह मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के देवरिया गांव में शशि यादव के साथ हुआ था। मृतक राकेश के दो पुत्र आर्यन और प्रिंस है। वहीं रोली, ज्योति, प्रिंसी, और रूबी चार बेटी है। पिछले वर्ष एक बड़ी बेटी का विवाह गांव से किया था। उनका छोटा भाई अखिलेश यादव मछलीशहर नगर में ही गैरेज चलाता है। राकेश की मौत की सूचना पर पूरे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। राकेश के पिताजी राजाराम राम यादव गांव के ग्राम प्रधान भी रह चुके है। दूसरी घटना में विद्युत उपकेंद्र के पास हुई।कौरहा गांव निवासी लल्लू राम (47)बुलेरों के गेट से टकराकर घायल हो गए। उनका भी ईलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन

विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें