BREAKING

जौनपुर में यूरिया की कमी नहीं...

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता जौनपुर ने अवगत कराया है कि रबी अभियान 2025-26 में जनपद में यूरिया उर्वरक की उपलब्धता एवं वितरण का विवरण निम्नवत है। जनपद में कुल 201 बी-पैक्स समितियां कियाशील है जिनके माध्यम से रबी अभियान में अब तक कुल 5934.00 मै०टन यूरिया का वितरण किया जा चुका है।

जिलाधिकारी के अनुमोदन उपरान्त दिनांक 18 दिसंबर 2025 को जनपद की कुल 181 समितियों में 2041.920 मै०टन यूरिया का आवंटन किया गया है। उक्त उर्वरक स्टाक की रैक दिनांक 20 दिसंबर 2025 तक आना सम्भावित है, रैक आते ही तत्काल सम्बन्धित समितियों पर यूरिया का प्रेषण करा दिया, जायेगा।

यह भी पढ़ें | Mumbai News: विश्वकर्मा समाज के लिए हमेशा मजबूती से खड़ी रहूंगी :  गीता विश्वकर्मा

जनपद में आई०पी०एल०यूरिया की एक अन्य रैक आने की सूचना मिली है।जिलाधिकारी के अनुमोदन उपरांत, समितियों के मॉग के अनुसार लगातार यूरिया उर्वरक प्रेषण कराया जा रहा है। जनपद के सहकारिता क्षेत्र में यूरिया उर्वरक की किसी भी प्रकार की कमी नही है।

यूरिया उर्वरक के साथ अन्य उत्पाद की टैगिंग व ओवर रेटिंग करने वाले थोक, फुटकर उर्वरक / थोक विक्रेता के साथ ही कम्पनी प्रतिनिधि पर दर्ज होगा एफ.आई.आर

जौनपुर। जिला कृषि अधिकारी ने अवगत कराया है कि जनपद में रबी फसलों की बुवाई एवं सिंचाई के उपरान्त टॉपड्रेसिंग हेतु कृषकों द्वारा यूरिया की मांग तेजी से की जा रही है। जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद में 22361.00 मैट्रिक टन यूरिया उर्वरक वितरण हेतु उपलब्ध है और यूरिया की कोई कमी नहीं है। जनपद के सभी बी-पैक्स समितियों, क्रय-विक्रय समितियों, एग्री जंक्शन, आई०एफ०एफ०डी०सी० कृषक सेवा केन्द्रों के साथ ही निजी बिक्री केन्द्रों पर कृषकों को जोत-बही के आधार पर पी०ओ०एस० मशीन से यूरिया की बिक्री कराया जा रहा है। यदि किसी विक्रेता द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर यूरिया बिक्री किया जाता है, यूरिया के साथ अन्य उर्वरक / उत्पाद जैसे जिंक सल्फेट, माइक्रो न्यूट्रिएण्ट, सल्फर, कीटनाशी रसायन इत्यादि टैग किया जाता है एवं कृषक को पी०ओ०एस० मशीन से रसीद नहीं दिया जाता है तो ऐसे फुटकर उर्वरक विक्रेता/थोक उर्वरक विक्रेता के साथ ही कंपनी प्रतिनिधि के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपार्ट दर्ज कराते हुए एन०एस०ए० की भी कार्यवाही की जायेगी।



Gahna Kothi Jaunpur | गहना कोठी जौनपुर
विज्ञापन


एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें