BREAKING

Jaunpur News: उमानाथ सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल ने चित्रकला स्पर्धा में मारी बाजी

शिक्षक को 21,000 रुपए व छात्रा को मिला 51,000 रुपए का पुरस्कार

umanath-singh-higher-secondary-school-shines-painting-competition

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। उमानाथ सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ हर विधा में पारंगत करने का प्रयास किया जाता है। हमारे यहां के शिक्षक बच्चों के सर्वांगण विकास के लिए अपना 100 प्रतिशत देते हैं। आज शिक्षकों और छात्रों की मेहनत का प्रयास है कि 'सेवा पखवाड़ा' के अंतर्गत आयोजित जनपदस्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में स्कूल के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया है। यह बातें प्रबंधक शिवेंद्र प्रताप सिंह ने नया सबेरा डॉट कॉम से विशेष बातचीत के दौरान कही। उन्होंने बताया कि शिक्षक और छात्रा ने अपनी कला का लोहा मनवाते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। 'सुशासन दिवस' के शुभ अवसर पर जनपद के प्रेक्षागृह में आयोजित एक भव्य समारोह में विजेताओं को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के सामान्य वर्ग में विद्यालय के कला शिक्षक नवीन कुमार विश्वकर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जिन्हें पुरस्कार स्वरूप 21,000 रुपए का चेक प्रदान किया गया। वहीं, कक्षा 9 से 12 (जूनियर वर्ग) में विद्यालय की मेधावी छात्रा अदिति गिरी ने प्रथम स्थान हासिल कर 51,000 रुपए का चेक पुरस्कार स्वरूप अपने नाम किया।

umanath-singh-higher-secondary-school-shines-painting-competition

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चन्द्र यादव, विशिष्ट अतिथि सांसद सीमा द्विवेदी एवं जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह ने विजेताओं को प्रमाण पत्र और पुरस्कार राशि का चेक प्रदान किया। 

umanath-singh-higher-secondary-school-shines-painting-competition

अतिथियों ने नवीन कुमार विश्वकर्मा और अदिति गिरी की कलात्मक प्रतिभा की मुक्तकंठ से प्रशंसा की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दोहरी जीत से विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है। प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टाफ ने इस शानदार उपलब्धि पर विजेताओं को बधाई देते हुए इसे विद्यालय के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: देश को समर्पित रहा है महामना एवं अटल जी का जीवन : प्रो. राम आसरे सिंह 

वैभव एडवरटाइजिंग हब | पता- कालीकुत्ती रोड (मैहर-देवी मार्ग) ओलन्दगंज, जौनपुर सम्पर्क करें 9236196989, 9151640745
विज्ञापन



कल्याण ज्वेलर्स  OPEN ON ALL DAYS  JAUNPUR - UMARPUR, POLYTECHNIC CHAURAHA, SADAR, BESIDE SANKAR EYE HOSPITAL. PH 75228 01233, 9151666733
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें