BREAKING

Jaunpur News: देश को समर्पित रहा है महामना एवं अटल जी का जीवन : प्रो. राम आसरे सिंह

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में समाजशास्त्र विभाग द्वारा भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय तथा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल विहारी वाजपेयी की जयंती पर संगोष्ठी तथा पुष्पांजलि का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राम आसरे सिंह ने कहा कि महामना एवं अटल जी का जीवन देश को समर्पित रहा है। आप दोनों विभूतियों ने वैश्विक परिदृश में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को प्रज्वलित करने के लिए उन्होंने अपना जीवन समर्पित किया।

lives-mahamana-atal-ji-dedicated-nation

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रो. अजय कुमार दुबे डीन शिक्षा संकाय ने कहा कि मालवीय जी हिन्दी पत्रकारिता के जनक थे, उन्होंने राजनीति समाजनीति तथा सेवानीति को अपने जीवन का प्रमुख अंग बनाया था। कार्यक्रम के संयोजक एवं समाजशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो. हरिओम त्रिपाठी ने कहा कि महामना के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की विशालता का साक्षात प्रारूप काशी हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना है जो भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों के ज्ञान का अप्रतिम उदाहरण है।

lives-mahamana-atal-ji-dedicated-nation

महामना तथा पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी दोनों राजनीति के अजातशत्रु थे। विशिष्ट वक्ता प्रो. महेंद्र कुमार त्रिपाठी ने कहा कि मालवीय तथा अटल जी के जीवन में कई समरूपता थी, आप दोनों जीवन में मातृ भाषा आंदोलन स्वदेशी आंदोलन के लिए विशेष कार्य किए। कार्यक्रम में डॉ. पूनम मिश्रा, डॉ अनुराग चौधरी, चंद्र प्रकाश गिरी, प्रमोद पाल, हर्ष सिंह, गौरव सिंह, रावेंद्र सिंह आदि लोग उपस्थिति रहे।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सेवा पखवाड़ा चित्रकला प्रतियोगिता में शाम्भवी श्रीवास्तव प्रथम

 

Gahna Kothi Jaunpur | गहना कोठी जौनपुर
विज्ञापन


एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें