BREAKING

Jaunpur News: सेवा पखवाड़ा चित्रकला प्रतियोगिता में शाम्भवी श्रीवास्तव प्रथम

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। मेहनत, लगन और कल्पनाशीलता जब सही मंच पाती है, तो सफलता स्वयं कदम चूमती है। इसका उत्कृष्ट उदाहरण बनीं शाम्भवी श्रीवास्तव, माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल, जौनपुर की कक्षा VII की छात्रा, जिन्होंने सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित जनपद स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में सामान्य वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया।

यह प्रतियोगिता सामान्य वर्ग/स्नातक, परास्नातक एवं जूनियर वर्ग के लिए आयोजित की गई थी, जिसमें सैकड़ों प्रतिभागियों के बीच शाम्भवी की रचनात्मक सोच और रंगों की सजीव अभिव्यक्ति ने निर्णायकों को विशेष रूप से प्रभावित किया।



सुशासन दिवस के अवसर पर प्रेक्षा गृह में आयोजित भव्य कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री गिरीश चन्द्र यादव, सांसद सीमा द्विवेदी, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खड़िया ने शाम्भवी को प्रमाण पत्र एवं ₹51,000 की धनराशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की।


सम्मान प्राप्त करते समय शाम्भवी के चेहरे पर आत्मविश्वास और आँखों में सपनों की चमक साफ झलक रही थी। उनकी इस उपलब्धि पर परिवार, विद्यालय, शिक्षकों एवं शुभचिंतकों में हर्ष का वातावरण है। यह सफलता जिले के उन सभी बच्चों के लिए प्रेरणास्रोत है, जो कला और रचनात्मकता के माध्यम से अपनी पहचान बनाना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें | Mumbai News: उत्तर भारतीय शिक्षित युवाओं की पसंद बन रही शिवसेना

Gahna Kothi Jaunpur | गहना कोठी जौनपुर
विज्ञापन


एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें