BREAKING

Jaunpur News: जनता के दिलों पर राज करते थे देवी प्रसाद सिंह : सीमा द्विवेदी

समाज के उपेक्षित लोगों के चेहरे पर मुस्कान का कारण बने इंजी. सुशील सिंह टिंकू

फुल्लन देवी इंटर कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम व भव्य कंबल वितरण का आयोजन

jaunpur-news-devi-prasad-singh-ruled-hearts-people-seema-dwivedi

नया सवेरा नेटवर्क

महराजगंज, जौनपुर। क्षेत्र के फुल्लन देवी इंटर कॉलेज कोल्हुआ के प्रांगण में बुधवार के दिन स्मृति शेष देवी प्रसाद सिंह प्रधान की 16वीं पुण्यतिथि के अवसर पर कंबल एवं पुरस्कार वितरण व सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने कहा कि देवी प्रसाद सिंह सभी जनता जनार्दन के दिल में राज करते थे एवं गरीबों का विशेष ख्याल रखते थे। 

jaunpur-news-devi-prasad-singh-ruled-hearts-people-seema-dwivedi

वीरान बगिया में विद्यालय की स्थापना कर छात्र-छात्राओं के जीवन को हरियाली से भरकर दिवंगत हुए लेकिन उनका असमय जाना बहुत खल रहा है। उन्होंने परिवार के लोगों जिनमें सुशील सिंह टिंकू, चंदन सिंह, पंकज सिंह को बधाई देते हुए कार्यक्रम की सराहना की। 

jaunpur-news-devi-prasad-singh-ruled-hearts-people-seema-dwivedi

वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा विवेक सिंह राजा ने अपने उद्बोधन में कहा कि कंबल वितरण कार्यक्रम करके प्रधान जी की आत्मा को आप लोग शांति पहुंचा रहे हैं और उनका जो सपना था उसे पूरा करने में कोई कसर बाकी नहीं रख रहे हैं उनके द्वारा किए गए विशिष्ट कार्य को आज भी लोग याद करते हैं। 

jaunpur-news-devi-prasad-singh-ruled-hearts-people-seema-dwivedi

मंच से उद्बोधन करते हुए विद्यालय के विकास की बात भी राज्यसभा सांसद ने कही। वहीं सभी आए हुए अतिथियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर अपने विचार रखें। सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुंबई से चलकर आए गायक अमर रघुवंशी ने सब को झूमने पर मजबूर कर दिया। विद्यालय के छात्र-छात्राएं अमर रघुवंशी की गायकी से बहुत प्रभावित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सुमित सिंह ने की। 

jaunpur-news-devi-prasad-singh-ruled-hearts-people-seema-dwivedi

संचालन शुभम काशी द्वारा किया गया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह, समाजसेवी राय अभय सिंह, उद्योगपति प्रमोद पाठक, रितिका दुबे, अंबरीश सिंह भोला, विवेक सिंह राजा, अखिल मिश्रा, डॉ. विवेक अहमदाबाद, शैलेश ठाकुर मुंबई, अनुप सिंह सोमवंशी, यादवेंद्र प्रताप सिंह, लव कुश भाजपा नेता, शरद मिश्रा, राहुल राष्ट्रवादी, अठठू निगम तथा विद्यालय के समस्त अध्यापकगण व बच्चे उपस्थित रहे।

jaunpur-news-devi-prasad-singh-ruled-hearts-people-seema-dwivedi

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: उमानाथ सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल ने चित्रकला स्पर्धा में मारी बाजी 


कल्याण ज्वेलर्स  OPEN ON ALL DAYS  JAUNPUR - UMARPUR, POLYTECHNIC CHAURAHA, SADAR, BESIDE SANKAR EYE HOSPITAL. PH 75228 01233, 9151666733
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें