Jaunpur News: धार्मिक आयोजन समाज को जोड़ने व सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करने का करता है कार्य: दिनेश
श्रद्धा, सेवा और समरसता का प्रतीक बना पहलवान बाबा का वार्षिक श्रृंगार
विनोद कुमार @ नया सवेरा
केराकत, जौनपुर। सरायबीरु चौराहे पर स्थित पहलवान बाबा धाम पर आयोजित वार्षिक श्रृंगार एवं महाभण्डारा न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र रहा, बल्कि यह आयोजन सामाजिक एकता और सेवा भावना का भी सशक्त संदेश देता नजर आया। गुरुवार की शाम जैसे ही बाबा का भव्य श्रृंगार हुआ, पूरे क्षेत्र में भक्ति और उल्लास का वातावरण छा गया।
दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने यह सिद्ध कर दिया कि पहलवान बाबा के प्रति लोगों की आस्था वर्षों से निरंतर बढ़ती जा रही है। भजन-कीर्तन, आरती और जयकारों के बीच बाबा का अलौकिक श्रृंगार भक्तों के आकर्षण का केंद्र रहा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व क्षेत्रीय विधायक दिनेश चौधरी ने बाबा की विधिवत पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली, व्यापारिक उन्नति और आम जन की रोजी-रोटी में बरकत की कामना की। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज को जोड़ने और सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करने का कार्य करते हैं।
महाभण्डारे में जाति, वर्ग और धर्म से ऊपर उठकर सभी श्रद्धालुओं ने एक साथ प्रसाद ग्रहण किया। सरायबीरु चौराहे से लेकर मंडी क्षेत्र तक के दुकानदारों की सहभागिता ने आयोजन को और भव्य बना दिया। यह आयोजन सामाजिक सौहार्द और सहयोग का जीवंत उदाहरण बना।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: जनता के दिलों पर राज करते थे देवी प्रसाद सिंह : सीमा द्विवेदी
इस अवसर पर अजय सोनकर शास्त्री, सर्वेश दीक्षित, प्रदीप सोनकर, हँसू सोनकर, शुभम मौर्या, सुधीर शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग व स्थानीय व्यापारी मौजूद रहे। आयोजन समिति एवं स्थानीय नागरिकों के सामूहिक प्रयास से कार्यक्रम पूरी तरह सफल और अनुशासित रहा।
![]() | |
|
.jpg)
.jpg)

,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)