Jaunpur News: प्रतिबंधित चायनीज मांझा बेचते दो गिरफ्तार
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। प्रतिबंधित मांझा की बिक्री पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत तेजीबाजार पुलिस ने शनिवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3.5 किलोग्राम चायनीज मांझा एवं सिंथेटिक नायलॉन धागा बरामद किया। उपनिरीक्षक उमेश कुंवर सिंह ने पुलिस टीम के साथ ग्राम बरचौली पुलिया के पास से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
इनकी पहचान राजकुमार गुप्ता पुत्र साहब लाल गुप्ता तथा रवि कुमार पुत्र रामकुमार हलवाई निवासी हैदरपुर थाना तेजीबाजार के रूप में हुई । इनके कब्जे से 10 पैकेट में 120 छोटे एंटी नायलॉन मांझा, 5 पैकेट में 30 बड़े एंटी नायलॉन मांझा तथा एक बड़ा परेता नायलॉन मांझा, जिसमें लगभग 100 ग्राम चायनीज मांझा भरा हुआ था, बरामद किया गया। कुल बरामदगी का वजन 3.5 किलोग्राम है। थानाध्यक्ष सतेन्द्र भाई पटेल ने बताया कि
दोनों के खिलाफ धारा 223बी, 293, 125 बीएनएस एवं 5/15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: पुत्र की चाह में रचाई दूसरी शादी, पहली पत्नी ने दर्ज कराया केस
![]() |
| विज्ञापन |

