Jaunpur News: पुत्र की चाह में रचाई दूसरी शादी, पहली पत्नी ने दर्ज कराया केस
नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन जौनपुर। सौरइयांपट्टी गांव निवासी एक विवाहिता ने थाने में तहरीर देकर अपने ही पति के खिलाफ चोरी से दूसरी शादी रचाने का आरोप लगाया गया है। जिसके आधार पर पुलिस ने पति के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया। पत्नी का आरोप था कि पुत्र न होने पर पति ने चोरी से दूसरा विवाह कर लिया है। विरोध करने पर उसने मारपीट कर घायल कर दिया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: एक सप्ताह से जला पड़ा है ट्रांसफार्मर, सिंचाई कार्य बाधित
विवाहिता ज्योती देवी ने शुक्रवार को थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसका विवाह लगभग 18 वर्ष पूर्व दिनेश गौतम पुत्र राजेन्द्र प्रसाद के साथ हुआ था। तब से हमारा पारिवारिक संबंध अच्छा चल रहा था, लेकिन कोई बच्चा नहीं हुआ। आरोप है कि इसी को लेकर मेरे पति ने चोरी से दूसरा विवाह कर लिया। शक होने पर जब छानबीन शुरू की तो पूरा मामला उजागर हुआ। आरोप है कि गत 18 दिसंबर को जब इसको लेकर पति से बातचीत कर विरोध करने लगी तो पति ने मारपीट शुरू कर दिया। लात घूंसो और डंडे से मारकर घायल कर दिया। यह भी आरोप है कि मायके या पुलिस को सूचना देने पर जान से मार देने की धमकी भी दी। आरोप के आधार पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया।
![]() |
| विज्ञापन |
