BREAKING

जौनपुर में धूमधाम से निकली श्री श्याम ध्वजा शोभायात्रा

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। श्री श्याम महोत्सव का 25वां वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। श्री श्याम ध्वजा शोभायात्रा बड़े ही धूमधाम से नवदुर्गा मंदिर सद्भावना पुल से शाम 4 बजे निकाली गयी जिसमें शीशदानी श्री खाटू श्याम बाबा की रथ पर सवार शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए सब्जी मंडी, सुतहट्टी बाज़ार से होते हुए अहियापुर स्थित श्रीराम जानकी सांई मंदिर पहुंचकर भक्ति भावना में ओत—प्रोत होकर जयकारे में तब्दील हो गयी।

बाबा का भव्य श्रृंगार कोलकाता से आये कारीगरों द्वारा किया गया था। ध्वज यात्रा में 251 महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल होकर यात्रा का शोभा बढ़ाते हुये चल रहे थे। घर की छतों से महिलाएं और पुरुष शोभा यात्रा पर पुष्पवर्षा करके लोगों का उत्साह बढ़ा रहे थे। जगह—जगह स्वागत द्वार बनाये गये थे। शोभायात्रा में कानपुर और कोलकाता से आये कलाकारों ने अपनी मधुर आवाज से शोभायात्रा में चार चांद लगा दिये।

शोभायात्रा में शामिल कलाकारों का भजन, हाथी, घोड़ा, ऊंट के साथ साथ रथ और डीजे की धुन से पूरे शहर को बृंदावन बना दिया। हाथी, घोड़ा, डीजे, रथ, बग्घी, बैंड बाजा, ढोल नगाड़ा से सुसज्जित शोभायात्रा नवदुर्गा मंदिर सद्भावना पुल से चलकर नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए ओलंदगंज, चहारसू चौराहा, कोतवाली चौराहा, सब्जी मंडी, सुतहट्टी बाज़ार, अहियापुर स्थित रामजानकी सांई मंदिर पहुंचकर श्री खाटू श्याम बाबा की आरती के साथ संपन्न हुआ। अंत में शोभायात्रा में शामिल हुए सभी भक्तजनों और शोभायात्रा में अपना योगदान देने वालो का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया गया। यह जानकारी मंच के प्रचार मंत्री विजय केडिया ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: रिश्तेदारी से घर आ रहे बाइक सवार की मांझे से कटी गर्दन, लगे 30 टांके

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन


विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें