Jaunpur News: रिश्तेदारी से घर आ रहे बाइक सवार की मांझे से कटी गर्दन, लगे 30 टांके
रतन लाल आर्य @ नया सवेरा
जौनपुर। मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के पाली बाजार के समीप बीते शुक्रवार की शाम रिश्तेदारी से घर आ रहे बाइक सवार युवक की मांझे से गर्दन कट गई। युवक का शहर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान करीब 30 से ज्यादा टाँके लगा उपचार चल रहा है। बक्शा थाना क्षेत्र के बबुरा गांव निवासी 22 वर्षीय राजन गौतम पुत्र हरखाली अपनी रिश्तेदारी से घर वापस आ रहे थे।
शाम करीब 4 बजे पाली बाजार के समीप प्रतिबंधित मांझा युवक के गले में फंस गया। युवक जब तक बाइक को रोकता गले के बाएं तरफ का हिस्सा कट गया। स्थानीय लोगों की मदद से युवक डॉ. लाल बहादुर सिद्धार्थ के यहां पहुंचा जहां सबसे पहले टांका लगाकर ब्लड को रोक इलाज शुरू कर अस्पताल में भर्ती कर लिया। मांझे से घायल युवक के बड़े भाई बक्शा ब्लॉक सफाईकर्मी संघ अध्यक्ष रविन्द्र गौतम ने बताया कि गम्भीर रूप से जख्मी भाई के गले में करीब 30 टांके लगाए गए है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: पांच दिवसीय मत्स्य पालन तकनीकी रोजगार परक प्रशिक्षण का हुआ समापन


,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)