Mumbai News: धूमधाम से मना ‘आनंदोत्सव 2025’, एचएसएनसी विश्वविद्यालय का आयोजन
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। एचएसएनसी विश्वविद्यालय एनएसएस यूनिट द्वारा के.सी. कॉलेज में आयोजित ‘आनंदोत्सव 2025’ बड़े उत्साह और सामाजिक समरसता के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलगुरू प्रो. (डॉ.) हेमलता बागला द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। कुलगुरू महोदया ने अपने प्रेरक उद्बोधन में सेवा भावना और एनएसएस की उपलब्धियों की सराहना की। साथ ही उन्होंने इस आयोजन के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने का आह्वान किया। अपने उद्बोधन में कुलगुरु ने कहा कि “किसी के जीवन में खुशियों के पल लाना बड़ा ही पुण्य का कार्य है। एनएसएस के सभी वालंटियर्स एवं निदेशक प्रो. सतीश कोल्टे को मैं इस नेक कार्य के लिए बधाई देती हूं और उम्मीद करती हूं कि अगले वर्ष इसका और बड़े स्तर पर आयोजन करेंगे।” इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. तेजश्री शानभाग, उपप्राचार्य डॉ. शालिनी सिन्हा, उपप्राचार्य डॉ. राजेश सामंत, डॉ. रितिका पाटक, एनएसएस निदेशक डॉ. सतीश कोल्टे, निकिता हीवालकर और स्नेहल मार्टिन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान एनएसएस के मुख्य सदस्यों एवं कार्यक्रम अधिकारियों का सम्मान किया गया।
कैंसर प्रभावित, दृष्टिबाधित व वंचित बच्चे थे मेहमान
‘आनंदोत्सव 2025’ में कुल 150 स्वयंसेवकों ने पूरे दिन सेवाएं दीं, जबकि 202 लाभार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों में शामिल होकर उत्सव के आनंद का अनुभव किया। कार्यक्रम में टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल के कैंसर प्रभावित बच्चे व उनके माता-पिता, लाइफ ब्लड काउंसिल के थैलेसीमिया मरीज, धर्म भारती मिशन के वंचित बच्चे, टीम विज़न के दृष्टिबाधित सदस्य, शिवकृपा फाउंडेशन और ऑल सेंट्स होम के वरिष्ठ नागरिकों के साथ-साथ बीएमसी के ए, बी और सी वार्ड के सफाई कर्मियों ने हिस्सा लिया। सभी अतिथियों का एनएसएस स्वयंसेवकों ने पारंपरिक एनएसएस क्लैप के साथ स्वागत किया।
मनोरंजक सत्र से कार्यक्रम की शुरूआत
कार्यक्रम की शुरुआत मनोरंजक सत्रों से हुई, जहां मेहमानों के लिए विशेष रूप से बनाए गए पोस्टर, कटआउट और सजावट आकर्षण का केंद्र रहे। साथ ही विभिन्न इंटरैक्टिव गेम्स आयोजित किए गए। अंताक्षरी कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा, जिसमें दृष्टिबाधित प्रतिभागियों से लेकर सफाई कर्मियों, बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों और थैलेसीमिया प्रभावित अतिथियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
नाटकों से देशभक्ति, कृतज्ञता व समाज का संदेश
सांस्कृतिक सत्र में गणेश वंदना, मराठी रेट्रो, हिंदी रेट्रो डांस, भजन-अभंग, नाट्यसंगीत और लोकप्रिय गीतों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। स्वयंसेवकों द्वारा प्रस्तुत नाटकों से देशभक्ति, कृतज्ञता और समाज में सेवा कार्यों के महत्व का सशक्त संदेश दिया। समापन के अवसर पर सभी संगठनों को उपहार प्रदान किए गए। विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों और कैंसर प्रभावित बच्चों को उपहार पैकेट देकर सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें | जौनपुर में धूमधाम से निकली श्री श्याम ध्वजा शोभायात्रा
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
