BREAKING

Jaunpur News: राजकुमार सेठ चुने गये स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष

अजीत सोनी विष्णु सेठ आलोक सेठ चुने गए महामंत्री और अनिल सेठ को कोषाध्यक्ष की मिली जिम्मेदारी

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। स्वर्णकार समाज की एक चुनावी बैठक  नन्हे लाल वर्मा की अध्यक्षता में उनके प्रतिष्ठान/आवास पर सम्पन्न हुई। जिसमे चयन मंडल के सदस्य मानिक चन्द सेठ,चंद्रप्रताप सोनी,मुन्नालाल सेठ,विनय बरौतिया, अशोक सेठ एडवोकेट ने आपस मे विचार विमर्श करके अध्यक्ष पद के लिये राजकुमार सेठ व महामंत्री के लिये अजीत सोनी, विष्णु सेठ, आलोक सेठ व कोषाध्यक्ष के लिए अनिल सेठ का नाम प्रस्तावित किया। बैठक में उपस्थित सभी लोगो ने करतल ध्वनि से सबके नामो पर सहमति व्यक्त की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए नन्हे लाल वर्मा ने कहा कि राजकुमार सेठ सर्राफा एसोसिएशन के भी अध्यक्ष है, इसलिये उन्हें संगठन में कैसे कार्य किया जाता है उनको बखूबी अनुभव है। और आशा करते है कि इनके अध्यक्ष बनने से स्वर्णकार समाज को और बल मिलेगा और मजबूती से स्वर्णकार समाज एकजुट होकर कार्य करेगा।

यह भी पढ़ें | Mumbai News: धूमधाम से मना ‘आनंदोत्सव 2025’, एचएसएनसी विश्वविद्यालय का आयोजन

नवचयनित अध्यक्ष, महामंत्री, व कोषाध्यक्ष ने उपस्थित समाज के बंधुओं को भरोसा दिलाया कि समाज ने हमलोगों को जो जिम्मेदारी दिया है, उसको हम बखूबी निर्वहन करेंगे बैठक में स्वर्णकार समाज के बंशीधर वर्मा,राजू सेठ,महेश सेठ,धर्मेंद्र सेठ,निरंजन वर्मा,राजकुमार सेठ कल्लू,विनोद सेठ,ओमप्रकाश सोनी,प्रभात सेठ, सचिन सोनी,मनीष सेठ,सुनील सेठ,संतोष सेठ,आशीष सोनी,सतेंद्र वर्मा,बल्ला सेठ,अनिल वर्मा,मनोज वर्मा,दिनेश वर्मा,सुरेश कुमार,सहित समाज के लोग उपस्थित रहे, बैठक का संचालन राजकुमार सेठ ने किया, और बैठक में आये हुए समाज के लोगो का धन्यवाद अध्यक्षता कर रहे नन्हे लाल वर्मा ने किया।

Gahna Kothi Jaunpur | गहना कोठी जौनपुर
विज्ञापन


एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें