BREAKING

Jaunpur News: चाइनीज मांझा, मांझा नहीं जानलेवा हथियार है...

नया सवेरा नेटवर्क

जलालपुर, जौनपुर। द मर्सी क्लब की बैठक जलालपुर चौमुंहानी के पास हुई जिसमें जिसमें प्रांतीय चेयरमैन एजाज हाशमी के द्वारा क्लब के सदस्यों को निर्देश दिया कि चाइनीज मांझा मांझा नहीं जानलेवा हथियार है अतः सभी सदस्य अपने अपने क्षेत्र में पतंगबाजी करने वालों पर निगरानी रखे और उन्हें चाइनीज़ मंझा के दुष्परिणाम को समझाते हुए उसे प्रयोग में न लाने के लिए कहे क्योंकि आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही है जो दिल को झकझोर देती है अभी कुछ दिन पहले एक अध्यापक की मृत्यु चाइनीज़ मंझे के संपर्क में आने से हुई और एक व्यक्त के गले पर 30 टांके चले और न जाने कितने व्यक्ति घायल हो रहे है तथा पशु पक्षियों की मृत्यु हो रही है।

इस अवसर पर स्थित क्लब सदस्य सरिता देवी ने कही चाइना मंझे में कांच का टुकड़ा होता है जो लोगों के घायल या मृत्यु का कारण बनता है सदस्य अनिल ने कहा कि हम अपने कोचिंग व विद्यालय के इसके रोकथाम के लिए जागरूक करेंगे। उक्त अवसर पर उपस्थित डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा कि हम जनपद के सभी नागरिकों से अपील करते है कि ओ अपने बच्चों को चाइनीज मंझे के प्रयोग से रोके इसके चपेट में जो भी व्यक्ति आता है। उसका परिवार बिखर जाता है दो पहिया चालक वाहन भी गले में गमछा या मफलर तथा हेलमेट का अवश्य प्रयोग करे।इस अवसर पर भुल्लन भारती, अनिल, मुगना देवी, शिल्पा देवी, अशोक कुमार, रूचि शर्मा, शैल कुमारी, सरोजा देवी आदि लोग रहे।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन


विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें