BREAKING

Prayagraj News: अथर्वन फाउंडेशन द्वारा सिंगल यूज़ प्लास्टिक के विरुद्ध प्रभावशाली रैली का सफल आयोजन

नया सवेरा नेटवर्क

प्रयागराज। पर्यावरण संरक्षण, जन-जागरूकता एवं सतत जीवन-शैली को बढ़ावा देने के मिशन के साथ कार्यरत अथर्वन फाउंडेशन द्वारा प्रयागराज में सिंगल यूज़ प्लास्टिक के विरुद्ध एक भव्य एवं प्रभावशाली जन-जागरूकता रैली का सफल आयोजन किया गया। इस रैली का आयोजन पत्थर गिरजाघर से सुभाष चौराहा तक पैदल मार्च कर के बड़ी संख्या में आये लोगो ने प्लास्टिक के दुष्प्रभाव का सफल संदेश जनहित में दिया। रैली में कई स्थानीय प्रबुद्धजन और पर्यावरण प्रेमियों ने स्वयं से रैली में शामिल हुए और सभी ने जनभागीदारी को सिंगल यूज़ प्लास्टिक मुक्त प्रयागराज की कुंजी बताते हुए अथर्वन फाउंडेशन की इस पहल की सराहना की।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: चाइनीज मांझा, मांझा नहीं जानलेवा हथियार है...

इस अवसर पर फाउंडेशन के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सचिव ने कहा कि अथर्वन फाउंडेशन की परिकल्पना एक स्वच्छ, हरित एवं स्वस्थ समाज की है, जहाँ विकास और प्रकृति के बीच संतुलन बना रहे तथा प्रत्येक नागरिक पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी स्वयं निभाए। सीएमपी डिग्री कॉलेज (एनएसएस इकाई) एवं सेंट कोलंबस स्कूल के विद्यार्थियों ने अत्यंत जोश एवं उत्साह के साथ भाग लेकर सिंगल यूज़ प्लास्टिक के विरुद्ध सशक्त संदेश दिया, जो फाउंडेशन की उस सोच को दर्शाता है जिसमें युवाओं को परिवर्तन का वाहक माना गया है। 

फाउंडेशन के कार्यकारिणी सदस्य, स्वयंसेवक एवं उनके परिजन भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जिससे रैली एक सामूहिक जन-आंदोलन का रूप ले सकी। रैली के दौरान आमजन को पौधे एवं पर्यावरण-अनुकूल कपड़े के थैले (झोले) वितरित किए गए तथा प्लास्टिक से स्वास्थ्य, भूमि, जल स्रोतों और भविष्य की पीढ़ियों पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया। फाउंडेशन ने स्पष्ट किया कि इस प्रकार के कार्यक्रम उसके उस दीर्घकालिक मिशन का हिस्सा हैं, जिसके अंतर्गत वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान और निरंतर जन-जागरूकता के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण को जन-आंदोलन बनाया जा रहा है। अथर्वन फाउंडेशन अपने मिशन और विज़न के अनुरूप एक प्लास्टिक-मुक्त, स्वच्छ और सतत समाज के निर्माण हेतु निरंतर प्रयासरत रहेगा।


विज्ञापन



कल्याण ज्वेलर्स  OPEN ON ALL DAYS  JAUNPUR - UMARPUR, POLYTECHNIC CHAURAHA, SADAR, BESIDE SANKAR EYE HOSPITAL. PH 75228 01233, 9151666733
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें