BREAKING

जौनपुर में जगह-जगह हुआ श्री हनुमान चालीसा पाठ एवं सुन्दर काण्ड

अहिप व बद के संस्थापक अध्यक्ष डा. तोगड़िया जी का मना जन्मदिन

अजय पाण्डेय @ नया सवेरा 

जौनपुर। अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद/राष्ट्रीय बजरंग दल के संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० प्रवीण भाई तोगड़िया के धरावतरण दिवस पर जनपद में कई स्थानों पर श्री हनुमान चालीसा पाठ एवं सुन्दर कांड का कार्यक्रम हुआ। प्रान्तकार्याध्यक्ष डा. वीरेन्द्र प्रताप सिंह के संयोजन में मदारपुर पचोखर मार्ग पर स्थित हनुमान जी के मन्दिर में कार्यक्रम हुआ।

उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करते हुए डा. सिंह ने कहा कि 12 दिसम्बर 1956 को गुजरात में अमरेली जिले के साजन, डिम्बा गाँव में जन्मे प्रवीण भाई तोगड़िया बाल्यकाल से ही राष्ट्रवादी विचारधारा से ओत-प्रोत थे। धारा 370 एवं रामजन्मभूमि को मुक्त कराने में उन्होने सम्पूर्ण राष्ट्र में लोकतांत्रिक विधि से संचालित आन्दोलनों का नेतृत्व किया। डॉ० तोगड़िया के विचारधारा "हिन्दू ही आगे" का विजन समाज को प्रदान किया। सम्मानित हिन्दू, सुरक्षित हिन्दू, समृद्धि हिन्दू कि भावना से ओत-प्रोत होकर उन्होंने कार्ययोजना का निर्माण किया। इस दौरान बुज्जू यादव को हनुमान चालीसा केन्द्र प्रमुख बनाया गया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़कर लिया भाग

इसी क्रम में राम जानकी मठ गुलरघाट रामप्रीती मिश्र फलाहारी महराज विभाग अध्यक्ष राष्ट्रीय धर्माचार्य के नेतृत्व में सुन्दर काण्ड का पाठ किया गया। इसी क्रम में चौरा माता मंदिर पर सचिन श्रीवास्तव जिला मंत्री अहिप ने अपने वार्ड की टीम के साथ किया। इसी क्रम में शाहगंज प्रशांत अग्रहरी जिला उपाध्यक्ष एवं जगदंबा सिंह तहसील अध्यक्ष अहिप ने संयुक्त रूप में डॉ प्रवीण भाई के जन्मदिन के उपलक्ष्य में श्री हनुमान चालीसा पाठ किया।

इसी क्रम में राष्ट्रीय बजरंग दल जिलाध्यक्ष एवं जिला महामंत्री के नेतृत्व में कई स्थानों पर सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ कर मिठाइयों का वितरण किया गया। उक्त अवसर पर अजय पाण्डेय जिलाध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद ने अपने सभी आयाम के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बंधु से अनुरोध किया कि जिस प्रकार से सभी लोगों ने अपने क्षेत्रों में अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के संस्थापक/अध्यक्ष एवं सभी के मार्गदर्शक डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया के जन्मदिन पर कार्यक्रमों किया है, उसी प्रकार आने वाले हिन्दू धर्म रक्षा के कार्यक्रम में बढ़—चढ़कर भाग लेकर अपना और अपने द्वारा संगठन का सहयोग करें।

विज्ञापन


कल्याण ज्वेलर्स  OPEN ON ALL DAYS  JAUNPUR - UMARPUR, POLYTECHNIC CHAURAHA, SADAR, BESIDE SANKAR EYE HOSPITAL. PH 75228 01233, 9151666733
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें