Jaunpur News: थार वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की गई जान
खुटहन, जौनपुर। खुटहन वाया पट्टी नरेन्द्रपुर मार्ग के रसूलपुर गांव में रविवार की देर रात चार पहिया वाहन थार की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। दुर्घटना के बाद चालक वाहन छोड़ फरार हो गया। जिसे पुलिस थाने ले आई। पिलकिछा गांव के कोकना मजरा निवासी 20 वर्षीय कमलेश गौतम पुत्र स्व विनोद शाम को उसरौली गांव में अपने एक रिश्तेदार के घर तिलक समारोह में शामिल होने गया था। रात लगभग साढ़े नौ बजे वह बाइक से वापस घर लौट रहा था। रसूलपुर इंटर कालेज के पास घुमावदार सड़क पर सामने से आ रहे थार वाहन से उसकी भिड़ंत हो गई। हेलमेट न पहने होने से कमलेश के सिर में गंभीर चोटें आईं। मौके पर पहुंची पुलिस उसे सीएससी ले आई। चिकित्सकों ने गंभीर हालत देख उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। वहां ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।


,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)