BREAKING

Jaunpur News: खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़कर लिया भाग

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जनपद के पुरानी बाजार में स्थित सेंट मैरी कान्वेंट स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया जो एक सप्ताह तक लगातार आयोजित की जाएंगी जिसमें वरिष्ठ और कनिष्ठ वर्ग के सभी विद्यार्थी बहुत ही उत्साहित होकर भाग लेते हैं। खेल प्रतियोगिता के अन्तर्गत विद्यालय में प्रत्येक वर्ष विभिन्न प्रकार के खेल जैसे दौड़, खो-खो, स्लो साइकिल दौड़, बैडमिंटन, चेस, टेबल टेनिस, रस्साकशी, लोंग जम्प, इसी तरह नर्सरी के बच्चों के लिए मेंढक दौड़, जलेबी दौड़, म्यूजिक चेयर दौड़  इत्यादि अनेकों प्रकार के खेल का आयोजन किया जाता है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: रेशमा को मिली गहना कोठी ड्रा की मारुति सुजुकी अर्टिगा कार

 खेल प्रतियोगिता की शुरुआत करते हुए विद्यालय के प्रबंधक दिनेश गुप्ता ने पढ़ाई के साथ साथ बच्चों के शारीरिक विकास के लिए खेल को आवश्यक बताया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य दिलीप साहू ने बताया कि  खेल प्रतियोगिता एक सप्ताह तक आयोजित की जाएगी उसके बाद विजय होने वाले प्रतिभागियों को विजेता घोषित किया जाएगा और उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा। इस अवसर विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और विद्यालय की तरफ से खेल प्रतियोगिता को संपन्न कराने में दी गई जिम्मेदारियों का निर्वाह अच्छे ढंग से किया, जिसका आभार विद्यालय के प्रधानाचार्य दिलीप साहू ने व्यक्त किया।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन


विज्ञापन




नया सबेरा का चैनल JOIN करें