BREAKING

Jaunpur News: रेशमा को मिली गहना कोठी ड्रा की मारुति सुजुकी अर्टिगा कार

कंचन, श्रद्धा, शैला और सुष्मा को मिली होंडा बाइक

ग्राहकों का भरोसा ही गहना कोठी की सबसे बड़ी पूंजी : दिनेश टंडन

ऑनलाइन खरीदारी से कमजोर हो रहा है समाज : विनीत सेठ

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। 79वर्षों से जनपदवासियों सहित पूरे पूर्वांचल के लोगों की आवश्यकताओं को पूरा करते हुए कोतवाली चौराहा हनुमान मन्दिर के सामने, सद्भावना पुल रोड नखास व कचहरी रोड कलेक्ट्री तिराहा के पास आधुनिक मिष्ठान के सामने स्थित पूर्वांचल के सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ उपस्थित हजारों ग्राहकों, गणमान्य व्यक्तियों व पत्रकारों की उपस्थिति में भव्य लकी ड्रा के रूप में वार्षिकोत्सव का आयोजन रविवार को राजमहल (राजा हवेली) में किया गया, जिसका शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन एवं फर्म के अधिष्ठाता विवेक सेठ 'मोनू', विनित सेठ, विशाल सेठ व विपिन सेठ ने दीप प्रज्वलित कर किया।

ग्राहकों के बीच विश्वनीयता का प्रतीक है गहना कोठी प्रतिष्ठान

इस दौरान लकी ड्रॉ समारोह के शुरूआत से ही लगातार मुख्य अतिथि रहे दिनेश टंडन ने कहा कि गहना कोठी प्रतिष्ठान ग्राहकों के बीच विश्वनीयता का प्रतीक है, जिसके कारण निरंतर प्रगति एवं विकास की ओर अग्रसर है। इनकी विश्वनीयता के कारण ही जिले के कोने-कोने एवं अन्य जनपदों से लोग खरीददारी करने आते हैं। इस प्रतिष्ठान की विशेषता यह है कि ग्राहकों की जरूरतों का भी ख्याल रखते हुए नए डिजाइनों में आभूषणों का खास मेल आसानी से मिल जाता हैं, जो कि ग्राहकों के आकर्षण का केंद्र बना रहता है। 

मध्यम वर्गीय परिवार के लिए लाइट वेट आभूषणों का विशेष रेंज उपलब्ध

इस शोरूम में मध्यम वर्गीय परिवार की जेब का ख्याल रखते हुए लाइट वेट आभूषणों का विशेष रेंज उपलब्ध रहता है। फर्म के अधिष्ठाता विवेक सेठ मोनू ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमने अपने फर्म की शुरूआत कोतवाली चौराहा के पुराने शोरूम से किया था। हम चारों भाइयों ने अपनी मेहनत और अपने तमाम कर्मचारियों के सहयोग व सभी ग्राहकों के विश्वास पर इल लक्ष्य तक पहुँचने में कामयाबी हासिल की है। गहना कोठी की सफलता के पीछे हमारे साथ कार्य करने वाले हमारे पूरे कर्मचारी स्टाफ की मेहनत और काबलियत रहा, जिस कारण 'गहना कोठी' गहना कोठी परिवार बन गया। 

अगली स्कीम 15 दिसंबर 2025 से प्रारंभ

उन्होंने कहा कि लकी ड्रा स्कीम विगत 13 दिसंबर को समाप्त हुआ, जिसके उपरान्त अगली स्कीम 15 दिसंबर 2025 से प्रारम्भ किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कुछ बदलाव होता रहे इसी के मद्देनजर स्कीम को चेंज किया गया है तथा विगत वर्षों की भांति प्रत्येक 10 हजार की खरीद पर एक कूपन दिया जायेगा, जिसमें प्रथम पुरस्कार एक पीस मारुति सुजुकी डिजायर, द्वितीय पुरस्कार एक पीस मारुति बलेनो, तृतीय पुरस्कार एक पीस वैगन आर, चतुर्थ पुरस्कार तीन पीस होण्डा बाइक, पाँचवां पुरस्कार 3 पीस स्कूटी, छठवां पुरस्कार 5 पीस रेफ्रिजरेटर, सातवां पुरस्कार 5 पीस वाशिंग मशीन, आठवां पुरस्कार 50 इन्डक्शन चूल्हा तथा नौवां पुरस्कार 50 पीस मिक्सर ग्राइंडर रखा गया है।

नए-पुराने जेवर की शुद्धता जांचने की सुविधा भी उपलब्ध

अधिष्ठाता विनित सेठ ने बताया कि हमारे प्रतिष्ठान में सोने के हालमार्क ज्वेलरी, रत्न व उपरत्न का विशाल संग्रह है। प्रतिष्ठान पर कैरेटोमीटर लगा हुआ है जिससे ग्राहक खरीदे गये आभूषणों तथा पुराने जेवर की शुद्धता जांचने की सुविधा भी रखी है, जिससे प्रतिष्ठान के प्रति ग्राहकों का विश्वास ऐसे ही सदा के लिये बना रहें, इसीलिये हम उनके जरूरतों का खास ख्याल रखतें हैं। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन खरीदारी से समाज कमजोर हो रहा है और लोगों का एक दूसरे के प्रति लगाव कम होता जा रहा है, इसीलिए ऑफलाइन को प्राथमिकता देने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें | Varanasi News: शंकराचार्य 16 दिसंबर 2025 को पधारेंगे काशी, करेंगे शुक्लयजुर्वेद माध्यन्दिनी घनपाठ ग्रन्थ का लोकार्पण

ग्राहकों से अनमोल रिश्ता बनाने पर विश्वास रखता है गहना कोठी परिवार

विशाल सेठ ने बताया कि गहना कोठी परिवार व्यापार के साथ ही ग्राहकों से अनमोल रिश्ता बनाने पर विश्वास रखता है, जिस कारण गहना कोठी पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान बना है। हमे पूर्ण विश्वास है कि हमारी पारदर्शिता और आपका विश्वास हमें एक दिन देश का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान बनायेगा।

लकी ड्रा के प्रमुख विजेताओं के नाम

लकी ड्रा के विजेताओं में प्रथम पुरस्कार एक मारूति सुजुकी अर्टिगा रेशमा को, द्वितीय पुरस्कार चार होण्डा बाइक कंचन, श्रद्धा, शैला पाठक, सुष्मा पाठक, तृतीय पुरस्कार चार स्कूटी कमलेश यादव, अंकित गौतम, अंशुलता, आकाश यादव, चतुर्थ पुरस्कार 5 वाशिंग मशीन दीनानाथ सिंह, प्रीति सिंह, अमरनाथ, श्रेष्ठी सिंह, मो. अशजद, पाँचवा पुरस्कार 50 इण्डक्शन चूल्हा (पचास व्यक्तियों के लिये) तथा छठवां पुरस्कार 50 मिक्सर ग्राइंडर ड्रॉ के उपरान्त लकी विजेताओं में वितरीत किया गया। पुरस्कार पाकर सभी विजेताओं का चेहरा खुशी से खिल उठा। इस अवसर पर फर्म के अधिष्ठाता विपिन सेठ व हर्षित सेठ ने आये आये हुए अतिथियों व पत्रकारों के प्रति आभार प्रकट किया। वहीं कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत आयुष सेठ, हार्दिक सेठ, उज्वल सेठ एवं ओम सेठ ने किया। इस अवसर पर अंशू सेठ, हेमन्त सेठ, हरि सेठ, बालमुकुन्द सेठ, अजीत सेठ, सोमेश्वर केसरवानी, धीरेन्द्र अस्थाना, कुशाल जायसवाल, सन्तोष मौर्या, हरिहरनाथ शुक्ला, श्वेता शुक्ला, रंजना विश्वकर्मा, अवतिंका कुशवाहा, रोहित जायसवाल सहित तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे।

Gahna Kothi Jaunpur | गहना कोठी जौनपुर
विज्ञापन


एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें