Jaunpur News: प्रो. (डॉ.) स्वयंभू शलभ को ‘संस्कृति के सोपान’ के लिए ‘सत्याग्रह सम्मान–2025’
जौनपुर। बीते रविवार को मोतिहारी स्थित आर्य विद्यापीठ के सभागार में ख्वाब फाउंडेशन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में रक्सौल के प्रो. (डॉ.) स्वयंभू शलभ को उनकी छठी पुस्तक ‘संस्कृति के सोपान’ के लिए ‘सत्याग्रह सम्मान–2025’ से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डॉ. शलभ के रचना संसार पर आधारित एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एस एन एस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) प्रदीप कुमार एवं विशिष्ट अतिथि आर्य विद्यापीठ के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. रंजीत कुमार उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर फाउंडेशन के संस्थापक मुन्ना कुमार द्वारा रचित डॉ. कलाम के जीवन और सिद्धांतों पर आधारित पुस्तक ’कलामवाद’ का विमोचन भी किया गया।
यह भी पढ़ें | Mumbai News: भाजपा के साथ हमेशा खड़ा रहा राजस्थानी समाज : रवि व्यास
अपने संबोधन में डॉ. शलभ ने कहा कि एक लेखक के लिए लेखन का उद्देश्य हमेशा व्यापक होना चाहिए। आज के दौर में सामाजिक बदलाव के लिए कलम को अपनी ताकत और सामाजिक सरोकार को अपना मकसद बनाना जरूरी है।
समारोह में चंपारण समेत विभिन्न प्रदेशों से आए लेखकों, शिक्षकों और पाठकों का समागम हुआ जिसमें विभिन्न विषय वस्तु पर आधारित पुस्तकों के लेखकों के साथ साथ शिक्षकों और पत्रकारों को भी अलग अलग श्रेणी के सम्मान से सम्मानित किया गया।
फाउंडेशन के सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत और अभिनंदन किया। वहीं फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्पणा सिन्हा ने कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन किया।
![]() |
| विज्ञापन |


