Jaunpur News: टीडी कॉलेज में मनाई गई विश्व प्रसिद्ध गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की 138वीं जयंती
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। विश्व प्रसिद्ध गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की 138वीं जयंती महाविद्यालय के गणित विभाग में मनाई गई इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर राम आसरे सिंह ने रामानुजन द्वारा गणित विषय में बहुमूल्य योगदान की चर्चा की। रामानुजन के लिए संख्याएं सिर्फ अंक नहीं थे बल्कि वे उन्हें महसूस करते थे। रामानुजन को गणित की कोई विशेष शिक्षा नहीं मिली थी फिर भी उन्होंने 13 वर्ष की उम्र तक अपनी खुद की थ्योरम्स विकसित कर ली थी वह बिना किसी की मदद के गणित के कठिन से कठिन सवालों को हल कर लेते थे।
यह भी पढ़ें | Mumbai News: भाजपा के साथ हमेशा खड़ा रहा राजस्थानी समाज : रवि व्यास
गणित विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर एस पी सिंह नेकहा कि यह पहले भारतीय थे जिन्हें कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के ट्रिनिटी कॉलेज का फैलो चुना गया और रॉयल सोसाइटी की सदस्यता दी गई उसे दौर में एक भारतीय के लिए यह उपलब्धि हासिल करना गर्व की बात थी। प्रोफेसर एम के श्रीवास्तव ने कहा कि इतनी बड़ी सफलता के बावजूद रामानुजन का जीवन संघर्षमय रहा गरीबी और खराब स्वास्थ्य के बीच भी उन्होंने अपनी गणतीय साधना कभी नहीं कि छोड़ी। प्रोफेसर केबी यादव ने भी अपने विचारों को व्यक्त किया। श्री नीरज सिंह एवं सुरेश मौर्य उपस्थित रहे।

