BREAKING

Jaunpur News: पंकज चौधरी का प्रशासनिक अनुभव और केंद्र सरकार में मंत्री के रूप में कार्य करने का अनुभव उत्तर प्रदेश संगठन के लिए फायदेमंद होगा: पीयूष गुप्ता

पंकज चौधरी का निर्विरोध चयन होना पार्टी संगठन की मजबूती और नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के विश्वास को दर्शाता है: आमोद सिंह

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी को आखिरकार अपना नया अध्यक्ष मिल गया है। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के निर्विरोध निर्वाचन का ऐलान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में लखनऊ के लोकभवन में आयोजित समारोह में किया। उक्त कार्यक्रम को जिला महामंत्री पीयूष गुप्ता के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने टीवी पर लाइव देखा और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दिया। जिला महामंत्री पीयूष गुप्ता ने कहा कि ये कहते हुए मुझे खुशी हो रही है कि सर्वसम्मति से पंकज चौधरी को उत्तर प्रदेश बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में घोषित किया गया है निश्चित रूप से पार्टी को उत्तर प्रदेश में और अधिक मज़बूत करने में उनका अनुभव और उनकी कार्य कुशलता काफ़ी मददगार साबित होगी। 

उन्होंने आगे कहा कि पंकज चौधरी का प्रशासनिक अनुभव और केंद्र सरकार में मंत्री के रूप में कार्य करने का अनुभव उत्तर प्रदेश संगठन के लिए फायदेमंद होगा। उनके मार्गदर्शन में पार्टी आगामी चुनावों में बेहतर रणनीति के साथ जनता तक पहुंचेगी और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में सफल होगी।

जिला मीडिया प्रभारी आमोद सिंह ने कहा कि पंकज चौधरी उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के लिए नामांकन दाख़िल करने वाले इकलौते नेता थे शनिवार को पंकज चौधरी ने जब अपना नामांकन पत्र दाख़िल किया तब इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी प्रस्तावक थे, पंकज चौधरी का निर्विरोध चयन होना पार्टी संगठन की मजबूती और नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के विश्वास को दर्शाता है। उन्होंने पंकज चौधरी को अनुभवी, कर्मठ और जमीनी नेता बताया। उन्होंने विश्वास जताया है कि उनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश भाजपा और अधिक सशक्त होगी तथा संगठनात्मक कार्यों को नई दिशा व ऊर्जा मिलेगी यह भी उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रही विकास योजनाओं को संगठनात्मक स्तर पर और अधिक मजबूती मिलेगी। सभी कार्यकर्ताओं ने पंकज चौधरी के सफल कार्यकाल की कामना करते हुए पार्टी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की उम्मीद व्यक्त की। उक्त अवसर पर रोहन सिंह सिद्धार्थ राय परविंदर चौहान इंद्रसेन सिंह घनश्याम यादव प्रमोद प्रजापति संदीप सिंह उमेश सिंह आदित्य मौर्य शुभम मौर्य आशुतोष उपाध्याय अमित पाठक के के विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें | Prayagraj News: अथर्वन फाउंडेशन द्वारा सिंगल यूज़ प्लास्टिक के विरुद्ध प्रभावशाली रैली का सफल आयोजन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें