BREAKING

Jaunpur News: चाइनीज मांझे से दो लोगों की कटी गर्दन, हुआ गहरा घाव

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर में लगातार चाइनीज मांझा से गर्दन कटने का सिलसिला जारी है। एक शिक्षक की मौत के बाद बाइक सवार, दो पहिया वाहन चालक काफी डरे हुए हैं कुछ लोग नए नए जुगाड़ तलाश रहे हैं तो कुछ लोग गले में मोफलर लेकर चल रहे हैं। वहीं लोगों का यह भी कहना है कि अगर प्रशासन वाकई चाह जाए तो चाइनीज मांझा का एक ग्राम भी जौनपुर में नहीं रहेगा। हालांकि एसपी जौनपुर ने व्यापारियों और आम लोगों से इसे बेचने और खरीदने से बचने की अपील की है। इसके अलावा पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है। ताजा मामला शहर के ईशापुर मोहल्ले का है। मोहल्ला निवासी सोल्जर यादव पुत्र संतोष यादव घर से बाइक पर सवार होकर किसी काम से निकला था। इसी दौरान चाइनीज मांझे की जद में आ गया जिससे उसकी गर्दन पर गहरा घाव हो गया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: पंकज चौधरी का प्रशासनिक अनुभव और केंद्र सरकार में मंत्री के रूप में कार्य करने का अनुभव उत्तर प्रदेश संगठन के लिए फायदेमंद होगा: पीयूष गुप्ता

आननफानन में समय रहते उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर उसका उपचार किया गया। इधर भंडारी पुलिस चौकी प्रभारी संतोष कुमार यादव अपने हमराहियों को साथ लेकर तुरंत क्षेत्र में चक्रमण करने निकल गए। इस दौरान चाइनीज मांझा की बिक्री करने और पतंग उड़ाने वालों की धर पकड़ शुरू की। परिजनों को सख्त हिदायत दिया कि दोबारा अगर बच्चों को चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाते देखूंगा तो अभिभावकों पर ही एक्शन लिया जाएगा। वहीं मड़ियाहूं में भी पाली बाजार के समीप रिश्तेदारी से घर आ रहे बाइक सवार युवक की मांझे से गर्दन कट गई। शहर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में युवक के गले में करीब 30 टांके लगे। युवक मूल रूप से बक्शा थाना क्षेत्र के बबुरा गांव का निवासी है। उसका नाम राजन गौतम है। फिलहाल आए दिन हो रही इस तरह की घटना से सबको एकजुट होकर इसको विरोध में कदम उठाना होगा।

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन

विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें